7वां प्रखंड सम्मेलन में 75 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
समस्तीपुर जिला भाकपा-माले खानपुर प्रखंड का 7वां प्रखंड सम्मेलन का जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने झंडोत्तोलन कर उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में 75 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें बहस कर कई प्रतिनिधियों ने जोर-शोर से सम्मेलन को सफल बनाया। बतौर पर्यवेक्षक मौजूद भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार की देख रेख नई प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। जिसमें प्रेमानंद सिंह को खानपुर का प्रखंड सचिव चुना गया। प्रखंड कमिटी सदस्यों में सत्यनारायण महतो, रामा शंकर सक्सेना, जगतारणी देवी, बचनी देवी, राजो राम, कल्पू राम, प्रेमानंद सिंह, सुनीता देवी, गायत्री देवी, सीता देवी, राम विनय पासवान, रामनाथ साह, सीताराम महतो, रामसेवक महतो, रेणु देवी शामिल हैं।
खानपुर बाजार स्थित सिनेमा हॉल के परिसर में भाकपा-माले के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पर्यवेक्षक माले जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार ने कहा कि खानपुर प्रखंड पू्र्व से ही माले के जनआंदोलन का उदाहरण रहा है। खानपुर में फिर से भाकपा-माले जनांदोलन कर जनता को अपनी ओर आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि आज देश की मोदी सरकार युवाओं को मजदूर बनाना चाह रही है, रोजगार सृजन के सवाल पर सरकार कोई खास पहल नहीं कर रही है। ये सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सम्मेलन में उपस्थित माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में पुलिस खुद अपनी सुरक्षा व न्याय के लिए प्रदर्शन कर रही है ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि रक्षक खुद अपनी रक्षा करने में इस मोदी सरकार में अक्षम साबित हो रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें