आर्मी सैनिक की मौत

 


 *झुंझुनूं  में हुए सड़क हादसे में टूंडला में रहने बाले आर्मी सैनिक की मौत



फिरोजाबाद। नागौर जिले के झुंझुनू में हुए सड़क हादसे में पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव छितरई निवासी सैनिक की मौत हो गई। वह दो दिन की छुट्टी बिताकर कार द्वारा वापस ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। मृतक की राजस्थान के जैसलमेर में पोस्टिंग थी।गांव छितरई निवासी 32 वर्षीय वेदप्रकाश उर्फ गुड्डा पुत्र लक्ष्मण सिंह फौज में थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राजस्थान के जैसलमेर में थी। वह रविवार को छुट्टी लेकर गांव आये थे। सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे वह कार द्वारा ड्यूटी के लिए निकले थे। आगरा से उनका एक फौजी साथी भी साथ गया था। परिजनों के मुताबिक रात्रि करीब 1 बजे नागौर जिले के झुंझुनूं में उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिसमे उनकी मौत हो गयी।मंगलवार को परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। मृतक 14 साल पहले फौज में भर्ती हुआ था। करीब 10 माह पूर्व वह साउथ अफ्रीका से कमांडो की ट्रेनिंग करके वापस लौटा था। मृतक के दो बच्चे जिनमें बड़ी योग्यता बेटी नगर के क्राइस्ट द किंग में पढ़ती है जबकि छोटे बेटे का इस वर्ष ही सेंट जोन्स स्कूल में दाखिला कराया था।और मृतक सेनिक दो भाइयों में छोटा था। 
*सुबह पहुंचा शव*
बुधवार सुबह फौजी का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। हर किसी की आंख नम हो रही थी। एसडीएम केपी सिंह तोमर, थानाध्यक्ष पचोखरा संजय सिंह मौके पर पहुंच गए। गार्ड आॅफ आॅनर के साथ ही फौजी को सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया       जिला फिरोजाबाद से  जिला प्रभारी रविंद्र यादव की खास रिपोर्ट


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी