अपहरणकर्ता के साथ बच्चे बरामद

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के  सुरहा बसंतपुर निवासी माधव यादव पुत्र पंकज यादव ने हसनपुर थाना में आवेदन देते हुए कहा मेरा पुत्र प्रशांत कुमार उम्र 8 वर्ष छोटा पुत्र आनंद कुमार उम्र 5 वर्ष गांव के ही प्राथमिक विद्यालय सुरहा में पढ़ने गया था पंकज की पत्नी ललिता देवी गांव के ही डॉक्टर से दिखाने जा रही थी की रास्ता में ही मेरे पत्नी घर का चाबी देने बच्चे के पास स्कूल गई तो वहां के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा मेरी पत्नी को बताया गया कि तुम्हारे दोनों बच्चों के गांव का ही चंद्र शेखर यादव  पिता तारणी यादव बहला-फुसलाकर ले गया जिसकी सूचना तुरंत पत्नी द्वारा पंकज को दिया गया जिस पर तुरंत अपने घर आया और पत्नी एवं अन्य ग्रामीण के साथ मिलकर अपने दोनों बच्चों को खोजबीन करने लगा खोजबीन के क्रम में पता चला कि चंद्रशेखर यादव दोनों बच्चों को लेकर बिथान के तरफ गया है चंद्रशेखर यादव द्वारा मोबाइल नंबर 82 07 7 00 7640 से फोन कर बोले थे ₹3लाख दे दो तुम नहीं दिया तो हम तुम्हारे दोनों बच्चों को स्कूल से उठा लिए हैं तुम जल्दी से रुपैया का इंतजाम कर लो नहीं तो तुम्हारे दोनों बच्चों को मार कर फेंक देंगे यदि कहीं बोलोगे तो तुमको बच्चों का लाश भी नहीं मिलेगा इसके बाद पंकज ने थाना में आवेदन दिया और कहां दोनों बच्चों को सकुशल बरामद करने की कृपा की जाए थाना अध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने हसनपुर थाना कांड संख्या 235/19 धारा 364  ए दर्ज कर छापामारी कर अपहरणकर्ता के साथ बच्चों को अलौली थाना  सिमराहा गांव से बरामद कर लिया हसनपुर थाना के चंद्रकांत गौरी बिथान थाना के संतोष कुमार ने बच्चे  को बरामद  करने में अलौली पुलिस की मदद से अहम भूमिका रही


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी