अपनी-अपनी डफुली अपना अपना राग: Maharastra

 


 


लखनऊ। भ्रष्टाचारी भूमि संरक्षण अधिकारी पर जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह की कार्यवाई. महोबा के भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश कुमार यादव पर मुकदमा दर्ज. विभागीय पैसे के गबन और दुरुपयोग का मामला. फ़िरोज़ाबाद में तैनाती के दौरान किया था ग़बन. प्रक्षेत्र विकास योजना के सरकारी धन को निजी खाते में भेजा. 56.55 लाख गबन .


एटा। सहावर कस्बे के सरकारी चिकित्सालय में ड्यूटी करने जा रहे एक चिकित्सक को जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अंबारी के समीप एटा सहावर मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सुभाष चंद्र ने बताया कि 45 वर्षीय विवेक उपाध्याय सहावर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे। 


देहारादून। उत्तराखंड में अगले 24 से 48 घंटों में बदलेगा मौसम. 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना. सभी चार धाम क्षेत्रों में हो सकता है हिमपात. कुमाऊं और गढ़वाल के पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश की संभावना. रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी पिथौरागढ़ बागेश्वर और अल्मोड़ा के पहाड़ी क्षेत्रों में हो सकती है बारिश. बारिश और हिमपात से तापमान के 2 डिग्री लुढ़कने की उम्मीद.


बागपत। इंसास व पिस्टल के साथ दो युवकों के फोटो वायरल. इंसास के साथ युवक का फोटो वायरल होने पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप. वहीं एक ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर किया फोटो वायरल. फोटो सामने आने पर युवकों की तलाश में पुलिस जुटी है. थाना बिनोली क्षेत्र के सिरसली गाँव के है दोनों युवक.


गाजियाबाद। गाजियाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालकों में डीएम के आदेश का खौफ नहीं रह गया है.  भयंकर स्मॉग के चलते स्कूल में आने को मजबूर हैं नोनिहाल. ईपीसीए के निर्देश व गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने भयंकर बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के चलते जनपद के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है. डीएम के आदेश के बावजूद मोदीनगर मुरादनगर के कई स्कूलों खुले.


लखनऊ। सांडो की नसबंदी के लिए अभियान चलायेगी  सरकार. सरकार सड़क पर बेसहारा घूमने वाले सांडो की नसबंदी अभियान शुरु करने जा रही है. प्रदेश के सभी जिलों में सड़क पर घूमने वाले सांडों की गड़ना के लिए जिम्मा प्रमुख सचिव पशुपालन को दिया गया. अध्ययन के अनुसार सड़क पर घूम रहे सांड और गायों से जन्म ले रहे बछड़े. बछिया नस्ल में गिरावट को देखते हुए कदम उठाने की तैयारी है. गोवंश की संख्या भी बेतहासा से दुर्घटना का शिकार हो रही जनता. नगर निगम लखनऊ कान्हा उपवन में पल रहे 1 हजार बछड़ो का बन्धियाकरण होगा.


कानपुर। दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर जमकर चले लात घूंसे. समरसेबल खुदाई के लेकर हुआ था पूरा विवाद. मारपीट के दौरान एक दूसरे पर बेल्ट, ईंट-पत्थर से हुआ हमला. एक का सिर फटा व कई लोग घायल हुए. चकेरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. देर रात चकेरी के के.डी.ए इलाके का मामला.


प्रयागराज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन आज किया जाएगा. प्रयागराज में 600 से अधिक जोड़ों का कराया जाएगा विवाह. एन आर आई टी तेलियरगंज में आयोजित होगा सामूहिक विवाह समारोह. विवाह समारोह में 23 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह होगा संपन्न. योजना के तहत हर लाभार्थी के खाते में ₹35000 की धनराशि दी जाएगी. ₹10000 का जीवन के दैनिक उपयोग में आने वाला सामान भी विवाहित जोड़ों को दिया जाएगा.


ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदस्य देश आपस में मिलकर साझा हितों को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब ब्रिक्स देशों का अगला सम्मेलन होगा उससे पहले हमें एक ऐसे रोडमैप पर काम करना होगा ताकि सदस्य देशों के बीच 500 बिलियन डॉलर के व्यापार लक्ष्य को हासिल किया जा सके। PM Narendra Modi in BRICS summit:'ब्रिक्स के देश 500 बिलियन ट्रेड लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे आएं'


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि जिस तरह से दुनिया में बदलाव हो रहा है वैसे हालात में भारत के सामने जो चुनौतियां हैं वो पहले से अलग है। भारत के लिए चीन और अमेरिका दोनों महत्वपूर्ण हैं। फ्रांस के साथ हमारे रिश्ते उच्चतम स्तर पर है तो रूस के साथ हमारी करीबी बढ़ी है। इसके साथ ही पड़ोसी मुल्कों में भारत की पहुंच बढ़ी है।


पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अब एक और तेज गेंदबाज दस्तक दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले 16 साल के नसीम शाह ने ऑस्ट्रेलिया इलेवन टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी रफ्तार व स्विंग के दम पर जमकर धमाल मचाया है। उनकी रफ्तार देखकर पूरे आसार लग रहे हैं कि टेस्ट सीरीज के लिए जल्द घोषित होने वाली टीम में उनको जगह मिल जाएगी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू है। लेकिन सरकार बनाने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की कवायद जारी है। तीनों दलों के नेता न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए मुंबई में बैठक की जिसमें आगे की रणनीतियों पर चर्चा की।  इस बैठक में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, एनसीपी नेता छगन भुजबल और शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे शामिल हुए।


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है। प्रतिमा के इर्द-गिर्द भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बारे में विवादास्पद बातें भी लिखी गई हैं। मूर्ति को क्षति पहुंचाने वालों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन आपत्तिजनक संदेशों से जाहिर होता है कि ये बातें भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के लिए लिखी गई हैं।


अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था जिसमें वह एक मृतक के भाई का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के बाद प्रशांत की खूब किरकिरी भी हुई था और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उन्हें नसीहत दी थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने डीएम की इस हरकत का जमकर विरोध किया था और कार्रवाई की मांग की थी। पूरी खबर पढे़ं- Amthei DM Video: PCS ऑफिसर का कॉलर पकड़कर घसीटने वाले अमेठी के डीएम पर योगी सरकार ने लिया एक्शन



कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों में से 16 गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने इनमें से 13 विधायकों को 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए टिकट दे दिया।
पूरी खबर पढे़ं- Karnataka by-Poll: अयोग्य ठहराए गए 17 में से 16 विधायक बीजेपी में हुए शामिल, 13 को मिला टिकट


चंद्रयान-2 के लैंडर 'विक्रम' की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग में विफलता के बाद भारत चंद्रयान-3 की तैयारी में है। इसरो सूत्रों के अनुसार, इसके लिए नवंबर 2020 की समय सीमा निर्धारित की गई है, जिस दौरान एक बार फिर से चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश होगी।


गणित (Math) के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh) की पटना में डेथ हो गई है सिंह करीब 40 साल से सिजोफ्रेनिया बीमारी से पीड़ित थे। दुखद बात ये है कि डेथ के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर अस्पताल परिसर में काफी देर तक स्ट्रेचर पर रखा रहा। 


सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय वायुसेना के लिये फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे के मामले में दिसंबर, 2018 के अपने निर्णय पर पुनर्विचार के लिये दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि इनमें कोई दम नहीं है।


अवमानना मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राहुल को हिदायत देकर में इस मामले में छोड़ दिया तो वहीं भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले को आगे नहीं ले जाना चाहती।


सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सबरीमला मंदिर पर उसके फैसले पर पुनर्विचार की मांग वाली याचिकाओं को सुनवाई के लिए वृहद पीठ के पास भेज दिया। साल 2018 में सबरीमला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार के लिए शीर्ष अदालत में करीब 64 याचिकाएं दायर की गई हैं। 


सुप्रीम कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान डील मामले में मोदी सरकार को एक बार फिर क्लीन चिट देते हुए कहा कि पुनर्विचार याचिकाएं सुनवाई योग्य नहीं हैं। कोर्ट ने अपने 14 दिसंबर 2018 के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया।


सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कर्नाटक के 17 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विधानसभा अध्यक्ष के आदेश को सही ठहराया था। कोर्ट ने अपने आदेश में इन विधायकों के 15 सीटों पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में हिस्सा लेने की राह आसान कर दी। इनमें से 16 विधायक अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
कर्नाटक: अयोग्य ठहराए गए 16 विधायक आज थामेंगे भाजपा का दामन, सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहत


केरल में सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के बीच बेहद प्रसिद्ध है। पत्तनमत्तिट्टा जिले में स्थित यह मंदिर ऊंचे पहाड़ पर है और भगवान अयप्‍पा को समर्पित है, जिन्‍हें भगवान शिव व विष्‍णु का अंश माना जाता है। श्रद्धालु 40 दिनों का व्रत रखकर यहां पहुंचते हैं, जिस दौरान उन्‍हें तमाम तरह से खुद को पवित्र रखना होता है।


सन 2012 में दुनिया को दहला देने वाला निर्भया हत्याकांड एक बार फिर से भूचाल ला सकता है। इसकी वजह होगी दिल्ली पुलिस को दी गई एक खास शिकायत। दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले के डीसीपी और आर.के. पुरम थाने में यह शिकायत, निर्भया हत्याकांड में फांसी की सजा पाए चार में से एक मुजरिम के पिता की ओर से दी गई है। 


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक कथित 'चमत्कारी' महुआ पेड़ चर्चा में है दावा किया जा रहा है कि ये चमत्कारी पेड़ है और इसको छूने मात्र से ही तमाम बीमारियां ठीक हो जाती हैं, ये चर्चायें पिछले कई दिनों से हैं और ये जानकर वहां लोगों का तांता लगने लगा है और हर कोई इस पेड़ को छूना चाहता है।


देश की राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण की हालत लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। राष्‍ट्रीय राजधानी में गुरुवार को भी वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है और यहां लगभग हेल्‍थ इमरजेंसी के हालात बने हुए हैं। प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए यहां 15 नवंबर तक सभी स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं।


महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच कांग्रेस और शिवसेना ने अपने-अपने विधायकों को रिजॉर्ट में रखा हुआ है। इस बीच खबर आ रही है कि शिवसेना ने जिस रीट्रीट रिजॉर्ट में अपने विधायकों को रखा है वहां वो आपस में उलझ पड़े हैं।  शिवसेना विधायकों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे उस एनसीपी से गठबंधन की गुहार लगा रहे हैं जिसके खिलाफ उन्होंने चुनाव लड़ा था।


सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी के लिये कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ लंबित अवमानना मामले में आज फैसला सुनायेगा। 


सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल केरल में स्थित सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी। इस फैसले के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुआ, जिसके फलस्वरूप सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार के लिए याचिकाएं दायर की गईं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कुल 65 याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा। 


भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार 14 नवंबर से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने जा रहा है। ऐसे तो ये श्रृंखला दो बेमेल टीमों के बीच खेली जा रही है लेकिन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने की वजह से लोगों की इस सीरीज में थोड़ी रुचि बढ़ गई है।   


ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019 के लिए ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ब्राजीलिया में द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब हम चेन्नई में मिले, तो इससे हमारी यात्रा को एक नई गति और ऊर्जा मिली।
Brazil: पीएम मोदी ने की शी जिनपिंग से मुलाकात, अगली साल चीन में होगा तीसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन


 A mason died after he fell from a balcony while doing construction work in North Delhi's Sarai Rohilla area. The incident occurred on Tuesday morning. The deceased has been identified as, Gangaram a native of Rajasthan and was currently living in Delhi and working as a mason. According to the complainant Gajender,...


2 members of Thak-Takh gang held, Rs 10 L recovered

6-yr-old boy traced with WhatsApp help in hour

11 missing kids reunited with families on Children's Day

4 arrested for robbery of `2.9L at Sarai Kale Khan

Norms for household industrial units in residential areas relaxed

DDA to sell 1 BHK flat to war widows at Rs 7L

Cong seeks CBI probe into pollution masks purchase

Registration of properties in illegal colonies will start in Nov-end, says Tiwari

BJP trying to politicise pollution issue: Sanjay Singh

Air remains severe as smog envelops city

Min visits pavilion showcasing city Govt's achievements at IITF

Dust suppressants water sprinkling to control air pollution

Jain blames farm fires for Capital's toxic air

Flier held for smuggling Rs 33L gold at IGIA
 The Uttar Pradesh government on Thursday removed Amethi's District Magistrate Prashant Sharma, a day after he was seen in a video clip misbehaving with the cousin of a Bharatiya Janata Party leader's son who was killed two days back. The government spokesman said that Prashant Sharma had been put on waiting...


Disgruntled Cong veterans coming under one roof

Waseem Rizvi donates Rs 51,000 for Ram temple in Ayodhya

PF scam: Power employees take out protest rally

EPF scam: EOW arrests two more

EC announces bypoll for RS seat from UP

UP CM warns defaulting sugar mills

No need for govt to set up trust for Ram temple: VHP

Farmers' welfare top agenda of BJP: Yogi Launches e-Ganna app, web portal

EPF scam: Power staff up in arms To stage demonstration today

Ayodhya title suit defendant Tripathi dead

UP govt to modernise madarsas

MLC Umesh Dwivedi along with teachers' leaders join BJP

Blast in Anpara D turbine, four AEs suffer burns

Teenage couple found hanging in girl's house


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर