बच्चा चोरी कर भाग रही महिला पुलिस के हवाले


समस्तीपुर जिला शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन परिसर से एक औरत के पांच माह के बच्चे को लेकर भागने वाली महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.



मिली जानकारी के अनुसार बछवाड़ा थाना के रानी टोल निवासी रामचंद्र राय पटोरी के बलहा गांव में बेटियों से मिलने स्टेशन पर आए थे। उनकी बेटियां पिकी एवं रिकू उनसे मिलने स्टेशन पर ही आई हुई थीं। स्टेशन पर ही खड़ी एक महिला खेलाने के नाम पर उनकी बेटी पिकी से उसके पांच साल के बच्चे को ले ली। वह महिला धीरे-धीरे उससे दूरी बना ली और अचानक फरार हो गई। शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए, कितु महिला का पता नहीं चला। बाद में उसके साथ के एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर उक्त महिला को बच्चा सहित स्टेशन परिसर के बाहर से बरामद कर लिया। पकड़ने के बाद लोगों ने उसे पटोरी थाना के हवाले कर दिया। पकड़ी गई उस महिला की पहचान खरीका निवासी दीनानाथ सिंह की बेटी रानी सिंह के रूप में की गई है। उसके साथ का युवक रोहित कुमार झा उसका दूसरा पति है। पटोरी के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि यह मामला रेलवे से संबंधित है एवं जीआरपी थाना बछवाड़ा को इसकी सूचना दे दी गई है। वहां से रेल पुलिस के आते ही इस महिला को सौंप दिया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर