बीजगणित से भविष्य की राजनीति का डर- Maharastra

 



नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में स्‍मॉग के कारण लोग अब भी हलकान हैं।  छात्र सुबह मास्‍क लगाकर स्‍कूल जाते देखे गए। प्रदूषण  को कम करने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला भी लागू किया गया है। उधर, महाराष्‍ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार गठन पर अब भी गतिरोध बरकरार है। 


अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से इस मुद्दे पर अनावश्यक बयान देने से बचने को कहा है।


ऑड-ईवन के तीसरे दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुल 406 चालान जारी किए। पहले दिन 233 और दूसरे दिन कुल 562 चालान काटे गए। दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना लागू कर रखी है इसके पीछे मकसद दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से बचाना है, कहा जा रहा है कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर इसमें कुछ छूट मिल सकती है। 


केंद्र सरकार ने अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपए का वैकल्पिक निवेश कोष बनाने की मंजूरी दे दी है।


प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, इन्हें कैसे कम किया जाए, इसके लिए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मीडिया और लोगों से सुझाव मांगे हैं.



महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी है। इस बीच भाजपा नेता गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे।


डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी सहयोगी हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उसे जमानत दे दी गई है।


करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के कुछ ही दिन शेष हैं, उससे पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ आतंकी हमले की आशंका जताई है। भारत ने पाकिस्तान से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा है।


ट्विटर पर ठोस सोने से बने टॉयलेट की फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। यह टॉयलेट सीट पर सबसे ज्यादा हीरे लगे होने का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सकता है।


वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने के मुद्दे पर सही से नहीं निपटने के लिए पंजाब सरकार की खिंचाई की है।  कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा, 'आप अपनी ड्यूटी निभाने में बुरी तरह विफल रहे हैं।' 


भारत रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की डिलीवरी में तेजी लाने पर बात करेगा। यह आधुनिक मिसाइल सिस्टम दुश्मन देश के ड्रोन, लड़ाकू विमान, बॉम्बर, जासूसी विमान और मिसाइल को पहचान कर उन्हें मार गिराने में सक्षम है।


सुप्रीम कोर्ट में एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में दोषी पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, "वजन कम होने का मतलब बीमारी नहीं है। यह अधिक महत्वपूर्ण है कि आप स्वस्थ रहने चाहिए।" कुमार के वकील ने दलील दी कि उनका मुवक्किल ठीक नहीं है और बीमार है, जिसके परिणामस्वरूप जेल में उनका लगभग नौ किलो वजन कम हो गया है।


गुजरात में चक्रवात 'महा' का खतरा मंडरा रहा है तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवात 'बुलबुल' की स्थिति बन रही है, जो पश्चिम बंगाल सहित आसपास के कई राज्‍यों को प्रभावित कर सकता है।


डीआरडीओ भारतीय नौसेना के पनडुब्बी से हमला करने की क्षमता बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पानी के नीचे से दागी जाने वाली K4 मिसाइल का परीक्षण किया जाएगा। यह मिसाइल 3500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है और अपने साथ परमाणु हथियार भी ले जा सकती है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश तट के पास पानी के नीचे स्थित प्लेटफॉर्म की मदद से इस मिसाइल का परीक्षण किया जाएगा।


करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से ठीक पहले पाकिस्‍तान ने एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है, जिसमें जरनैल सिंह भिंडरावाले समेत तीन खालिस्तानी आत‍ंकियों का पोस्‍टर भी नजर आ रहा है।


गोरखपुर और उसके आसपास के जिलों की पहचान पर इंसेफ्लाइटिस का रोग एक धब्बे की तरह था। ऐसा नहीं है कि इंसेफ्लाइटिस की वजह से बच्चे काल के गाल में नहीं समा रहे हैं। लेकिन जो आंकड़ा हजार या हजार के पार पहुंच जाया करता था उसमें गिरावट दर्ज की गई है।


 


इस्‍लामिक स्‍टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद भी इस खूंखार आतंकी संगठन का खतरा टला नहीं है। दुनियाभर में इसकी 20 शाखाएं अलग-अलग नाम से सक्रिय हैं।


वकीलों और पुलिसवालों के बीच झड़प की शुरुआत तीस हजारी कोर्ट से शुरू हुई थी। लेकिन उसकी आग धीरे धीरे कड़कड़डूमा और साकेत कोर्ट तक जा पहुंची। काले कोट वालों यानि वकीलों ने ये मान लिया कि हर खाकी वर्दी वाला उनका दुश्मन है और उसका असर कड़कड़डूमा के साथ साथ साकेत कोर्ट के बाहर दिखाई दिया। किरण बेदी की पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को नसीहत भरी सलाह,यही वो समय होता है जब फैसले बनते हैं नजीर.


यूपी के प्रयागराज में कुछ छात्रों ने इंटर कॉलेज के एक टीचर की बुरी तरह पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि उन्‍होंने लड़कियों से कथित तौर पर बदसलूकी को लेकर लड़कों को डांटा था।


अयोध्या टाइटल सूट केस में अब सबकी निगाह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है। लेकिन अयोध्या अपने आप में इतनी राजनीतिक घटनाओं और यादों को समेटे हुए है कि उसका जिक्र करना जरूरी हो जाता है। आस्था, सियासत और अदालती लड़ाई के कई पड़ाव के बीच कुछ ऐसे फैसले लिए गए थे जिसका असर आज भी महसूस किया जाता है।


यूपी से बीजेपी नेता ने दिल्‍ली में प्रदूषण पर अगल ही थ्‍योरी दी है। उन्‍होंने इसके लिए अपरोक्ष तौर पर पाकिस्‍तान और चीन को जिम्‍मेदार ठहराया। उन्‍होंने कहा कि यह संभव है कि पड़ोसी मुल्‍क से जहरीली गैस छोड़ी गई हो, जिसका असर 'हिन्‍दुस्‍तान के दिल' दिल्‍ली पर हो रहा है।


दिल्ली और एनसीआर के लोगों की जिंदगी में अब स्मॉग अहम हिस्सा बन चुका है। इस जहर के कहर से निपटने के लिए तमाम उपाय किए गए हैं। लेकिन नतीजे संतोषजनक नहीं है। पहाड़ों वाली तस्वीर देखने को आंखें बेताब, स्मॉग में आई कमी लेकिन खतरा अभी भी बरकरार


बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ने अपने इस भारत दौरे से पहले कभी भी टी20 में टीम इंडिया को नहीं हराया था। इस बार वो अपने कप्तान शाकिब अल हसन और स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल के बिना मैदान पर उतरे और सीरीज के पहले टी20 मैच में ही मेजबान टीम इंडिया को सात विकेट से करारी शिकस्त दे दी।


उत्तराखंड : चंपावत में निर्दलीय रेखा देवी बनी ब्लाक प्रमुख, BJP के मुकेश महराना को हराया


उत्तराखंड के चंपावत में निर्दलीय रेखा देवी बनी चंपावत ब्लाक प्रमुख. रेखा देवी ने बीजेपी के मुकेश महराना को हराया.


बहराइच। जनवरी 2016 में हुए सामूहिक बलात्कार के एक मामले में अदालत ने दो दोषियों को 20-20 साल कैद तथा जुर्माने की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि एक जनवरी 2016 को खीरी से प्रशिक्षण लेकर लौट रही एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ जिले के नौबना जंगल में दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रामगोपाल यादव और सुनील के खिलाफ सामूहिक बलात्कार से जुड़ी धाराओं और अजा-अजजा कानून के तहत मामला दर्ज किया था।


मुजफ्फरनगर। प्रदूषण-रोधी उपकरणों का इस्तेमाल न करने के आरोप में दो फैक्ट्रियों पर कुल सवा लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण विभाग ने मंगलवार को सर्वोत्तम रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पर 75,000 रुपये और अम्बा शक्ति लिमिटेड पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण विभाग के एक दल ने जांच के दौरान कथित रूप से पाया कि ये इकाइयां प्रदूषण-रोधी उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर रही थीं। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने मंगलवार शाम अलग-अलग जगह कूड़ा जलाने के मामले में आठ लोगों पर जुर्माना लगाया.


लखनऊ। अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए UP पुलिस 50 हज़ार वालंटियर्स की भी तैनाती करेगी. पूरे प्रदेश में इनकी तैनाती होगी. एंटी सोशल एलिमेंट्स पर रखेंगे थाना स्तर पर नज़र. इसके अलावा 16 हज़ार डिजिटल वालंटियर्स भी तैनात किए जाएंगे, जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर नज़र रखेंगे.


अयोध्या फैसले को लेकर आगरा प्रशासन पूरी तरह सतर्क. आगरा। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर आने वाले संभावित फैसले के मद्देनजर आगरा प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. एसएसपी ने आज हिन्दू और मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. LIU हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. आगरा मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल 11 बजे से 1.30 बजे तक 4 ज़िलों के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए होगी मीटिंग. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सबसे ज्यादा सतर्क पुलिस प्रशासन


गाजियाबाद। हिंडन सिविल टर्मिनल से हुबली एयरपोर्ट की आज से उड़ान सेवा शुरू. हुबली एयरपोर्ट से दोपहर 13:05 बजे फ्लाइट उड़ान भरकर 15:45 पर हिंडन सिविल टर्मिनल पहुँचेगी. हिंडन सिविल टर्मिनल से शाम 16:10 बजे फ्लाइट उड़ान भरकर 18:50 पर हुबली एयरपोर्ट पहुँचेगी. हिंडन सिविल टर्मिनल से हुबली एयरपोर्ट का किराया 3699 रुपये रहेगा. हिंडन टू हुबली की पहली उड़ान के लिए प्लेन की लगभग सभी


Pulls up UP, Punjab, Haryana for farm fires The Supreme Court on Wednesday pulled up the Punjab Government for not taking any coercive steps to tackle stubble burning which led to the depletion of air quality in the national Capital, and asked it to ensure that this does not happen in...


Delhi on the mend as wind clears pollutants

BJP to meet Maha Guv today as NCP backs out

Pakistan peddles Khalistani agenda in Kartarpur corridor

Delhi's spillover effect: 4 cops beaten up by lawyers in Alwar

Lawyers lock out litigants

Rupees 25K cr bailout for homebuyers

Modi reviews situation, Govt orders action

nIn a jolt to the Jaypee Group, the Supreme Court on Wednesday directed completion of corporate insolvency resolution process within 90 days for  Jaypee Infratech Ltd and said the revised resolution plan will be invited only from NBCC and Suraksha Realty. The apex court said the pendency of any other application...


SC directs examination of Sajjan's health condition, seeks report in 4 weeks

SC seeks status report on filling up of posts from Centre, States

Will respect apex court's verdict on Ayodhya: Jamiat Ulama-e-Hind

Electoral bonds worth Rs 6K cr sold between March' 18 to Oct' 19: ADR

CBI searches house of MP Cong MLA

Russia supports India's counter-terror efforts

FAC sub-committee to decide clearance

Nirav's bail rejected by London court

Avoid unnecessary statements on Ayodhya verdict, maintain harmony: PM to Ministers

'H-1B visa denial for Indian IT firms high under Trump'

Reconsider decision to cancel Tipu Sultan's birth anniversary celebrations: K'taka HC to BSY Govt

Blockade on despite Sec 144, Dy CM to meet Bru refugees

Not at war with Bengal Govt: Guv

TMC MLA Debashree Roy writes to Shah to join BJP

Uzbekistan, partner nation for Surajkund Mela Chandigarh: Uzbekistan will be the “Partner Nation” of the Surajkund International Crafts Mela, 2020 as the Haryana Chief Minister Manohar Lal has accepted the request of Ambassador of Uzbekistan to feature the enchanting nation of Uzbekistan as the “Partner Nation” of the International Crafts Mela....


UP not responsible for pollution in Delhi, says Shahi

UPPCL launches easy instalment scheme

Security beefed up in UP ahead of Ayodhya verdict

EPF scam: Dwivedi defends Energy Min

SIT files chargesheet in Chinmayanand case

All parties doing politics over religion and caste: Mayawati


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी