बेटी ने लगाई बाप के घर में आग


 समस्तीपुर जिला रोसरा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के मंगल गढ़ गांव में साधु शरण यादव अमीन को 9 पुत्री पैदा हुई श्री यादव नो पुत्री को शादीशुदा कर दिया सेवा भगत के लिए सभी पुत्री को मान सम्मान देता रहा


 पुत्रियों में मीरा देवी हीरा देवी शकुंतला देवी चंद्रकला शांति अनीता रेनू कविता हीरा  तथा मुन्नी देवी मुन्नी  का देहांत हो गया हीरा देवी को सेवा भावना करने वास्ते पिता ने अपनी जमीन लिख दिया था अपनी पुत्री हीरा को ग्राम सभा में दिलीप राय के साथ शादी कर दिया दिलीप राय पिता गंगा प्रसाद राय उनके पुत्र परवीन और नवीन कोचिंग खोलने के लिए रहने वाला घर अपने नाना से मांगा उसके नाना साधु शरण यादव ने नाती को घर देने से मना कर दिया गुस्से में साधु शरण यादव की पुत्री घर  के सामानों में आग लगा दी तथा बाहर से ताला बंद कर दिया उसकी माता सागर देवी पिता साधु शरण यादव रोते बिलखते हसनपुर थाना को सूचना दिया मौके पुलिस पहुंच मामले की   छान वीन करने लगे बड़ी पुत्री हीरा देवी अपने ही पिता को अपने घर में घुसने नहीं दे रही है स्थानीय लोगों ने इसे न्याय दिलाने की मांग की है चर्चा हो रही है बेटी ने लगाई बाप के घर में आग और मंगल गढ़ धड़कने लगा चर्चा का विषय बना हुआ है
[12/11, 18:12] Sushil Shukla N: साधु शरण यादव अपनी पत्नी के साथ रोड पर रोते बिलखते बेटी ने घर से बाहर निकल निकाल दिया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी