चचरी पुल ध्वस्त 

 


वाया नदी से होकर आने-जाने के लिए अरैया के लोगों का एकमात्र सहारा चचरी पुल ध्वस्त

समस्तीपुर जिला शाहपुर पटोरी प्रखंड के अरैया गांव में वाया नदी पर बना पुराना चचरी पुल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। पुल की स्थिति पहले से जर्जर थी। छठ पर्व को लेकर लोगों के आने-जाने से पुल के उत्तरी हिस्से को क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों ने मरम्मत की। बढ़े पानी के दबाव से पुल फिर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना लोगों ने प्रशासन को दी, लेकिन पुल की मरम्मत नहीं कराई जा सकी। वाया नदी पर पुल बनाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी किया है। लेकिन अब तक पुल नहीं बना है। इस पुल से प्राथमिक विद्यालय होते हुए शिउरा बसरिया, अरैया पश्चिम टोल के अलावा पटोरी एवं मोहनपुर प्रखंड के कई गांव के हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। पुल के टूटने के कारण लोगों को 2 किलोमीटर दूर शिउरा अमर सिंह स्थान के नजदीक पुल का सहारा लेना पड़ रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी