दबंगई से परेशान युवक काट रहे हैं प्रशासन के पास चक्कर


 समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल  विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग की दबंगई से परेशान युवक काट रहे हैं प्रशासन के पास चक्कर नहीं मिल रही है न्याय।
रोसड़ा अनुमंडल के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी उमेश चौधरी के पुत्र सोनेलाल चौधरी ने बताया कि 3 नवंबर 2019 को रात्रि लगभग 8:00 बजे अपने घर में था उसी दौरान गांव के ही सिलमन्त यादव हीरा देवी चंद्रबली यादव मिथिलेश यादव अमरेश यादव सभी आलमपुर के रहने वाले हैं एकजुट होकर आए और जाति सूचक शब्द से संबोधित करते हुए गाली-गलौज करने लगे एवं मारपीट किया।
 सोनेलाल चौधरी ने यह भी बताया कि  2 महीना पूर्व में मेरे भाई   मंजे कुमार की हत्या कर दिया हत्या का मुख्य कारण यह है कि मेरे भाई उनके यहां 7 वर्षों से काम किया पैसा मांगने पर उन्हें  करनाल में ही हत्या कर दिया था  जिसमे ये सभी लोग आरोपी है ।
इसी बात को लेकर ये लोग बार बार मारपीट करता है और घर भी उजार दिया है। 
सोने लाल चौधरी बताया कि विभूतिपुर थाना में चार बार आवेदन दिए कोई कारवाई नही हुआ तो हरिजन थाना समस्तीपुर में आवेदन दिए वहा भी न्याय नही मिली तो पुनः रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के यह आवेदन दिए हैं।


https://youtu.be/1RVrLaRa1Ys



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी