एक युवक की लाश मिली मछुआरे को
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल सिंघिया थाना क्षेत्र के कलुआ घाट करेह नदी में मछली शिकार माही करने के दौरान में एक युवक की लाश मिली मछुआरों ने तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष सिंधिया को दिया सिंघिया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने अपने दल बल के साथ आकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया लाश की पहचान दरभंगा जिले के हथौरी कोठी निवासी महावीर शाह के पुत्र दिनेश शाह के रूप में पहचान की गई है थानाध्यक्ष ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया इस बात की जानकारी मृतक के परिजन को दिया गया मृतक के परिजन हायाघाट थाना में मृतक के बारे में सनहा दर्ज कराया था लाश मिलने के तुरंत बाद मृतक के परिजन एवं हायाघाट पुलिस लास्को हायाघाट थाना ले गया इसी बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा सहियारअख्तर से इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि मृतक के बारे में हायाघाट पुलिस के यहां सूचना परिजन पहले एंट्री कराई हुई थी इसी लेकर हायाघाट पुलिस ही किसका पोस्टमार्टम कराएगा मृतक चार-पांच दिन पहले हथौरी कोठी करेह नदी में ही डूबा था जो तैरते हुए केलहुआ घाट चलाया था अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अन्य और कोई बात नहीं बताएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें