हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर: राजनीति

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना में सहमति होती दिख रही है। वहीं दिल्ली में ऑड-ईवन का आज अंतिम दिन है। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई की है।



   महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता जुटे हुए हैं। गुरुवार को इन दलों के नेताओं की मुंबई में बैठक हुई और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हुई। तीनों दलो के नेताओं ने कहा कि मसौदा तैयार है और अंतिम फैसला पार्टी के अध्यक्षों को लेना है। इन सबके बीच एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच 17 नवंबर को मुलाकात भी होनी है। लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के बयान के बाद सियासत और तेज हो गई है। Maharashtra govt formation: सियासी चौसर पर किसका पासा पड़ेगा भारी, अब बीजेपी ने भी दिए संकेत


दिल्ली और एनसीआर की सेहत रह रह कर खराब हो रही है। वजह सभी लोग जानते हैं चाहे वो आम लोग हों या खास। प्रदूषण की मार से सांसों पर एक तरह से पहरा लगा है, रह रह कर पवन देव मेहरबान होते हैं तो पीएम 2.5 से कुछ समय के लिए आजादी मिल जाती है। सुप्रीम कोर्ट सरकारों पर डंडा चला रहा है तो अलग अलग सरकारों का बयान सामने आ जाता है। लेकिन हकीकत ये है कि अब तो प्रदूषण से लोगों की दुश्वारियों भरी दोस्ती हो चुकी है।  


यंग इंडियन मामले में गांधी परिवार को तगड़ा झटका लगा है। मामले की सुनवाई करने वाले टैक्स ट्रिब्यूनल ने गांधी परिवार के दावे को स्वीकार नहीं किया है। ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा है कि यंग इंडियन चैरिटेबल ट्रस्ट नहीं है। ट्रिब्यूनल के इस आदेश के बाद 100 करोड़ रुपए की टैक्स फाइल के दोबारा खुलने का रास्ता साफ हो गया है और इससे गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 


आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को आगामी सीजन को शाम पांच बजे से पहले अपनी अंतिम रिटेंशन लिस्ट जारी करनी थी। ऐसे में सभी टीमों ने शाम होते-होते अपनी सूची जारी कर दी। जानिए किस टीम ने किस खिलाड़ी को अपनी टीम में रीटन किया है और किसने कितने खिलाड़ियों को रिलीज किया है। ये ही सभी टीमों की अंतिम लिस्ट.


दिल्ली के जंगपुरा इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने दीवारों पर एक पोस्टर चिपकाई है जिसमें गौतम गंभीर की फोटो लगी है। पोस्टर पर लगे पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर की फोटो के नीचे लिखा है- गुमशुदा (मिसिंग)। साथ ही लिखा गया है कि- क्या आपने इस आदमी को कहीं देखा है? इन्हें आखिरी बार इंदौर में अपने दोस्तों के साथ पोहा और जलेबी खाते हुए देखा गया था। कृप्या जिन्हें भी कुछ जानकारी मिले सूचित करें।   


स्वर कोकिला लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, फैन्स लगातार उनके स्वस्थय होने की दुआ कर रहे है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ब्रीच कैंडी के आईसीयू में भर्ती हैं।


राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार का 'ऑड-ईवन' फॉर्मूला एक 'तमाशा' है।


झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री मधु कोड़ा को देश की सर्वोच्‍च अदालत से राहत नहीं मिल पाई है। कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर लगी रोक को फिलहाल बरकरार रखा है। कोर्ट ने इस संबंध में चुनाव आयोग को भी नोटिस जारी किया और कोड़ा को तब तक 2019 का झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जब तक कि इस पर अगली सुनवाई नहीं हो जाती।


जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने गत दिनों प्रशासनिक ब्लॉक में हुए 'हंगामे एवं उपद्रव' के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार रात छात्रों के प्रदर्शन में महिला सुरक्षा गार्डों के घायल होने की खबर है।


कश्‍मीर में चरमपंथी हिंसा के कारण 1990 के दशक में बड़ी संख्‍या में लोगों ने घाटी से पलायन किया, जिसकी टीस आज भी उनके दिलों में है। इसका जिक्र वे गाहे-बगाहे करते रहे हैं। अब कश्‍मीर में उसी खूनी हालात को स्‍तंभकार सुनंदा वशिष्‍ठ ने एक बार फिर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उभारा है। 'पश्चिमी दुनिया ने आज देखी है IS की बर्बरता, कश्‍मीरी 30 साल पहले भुगत चुके हैं ऐसी क्रूरता'


अपने कई अजीबोगरीब बयान को लेकर हंसी का पात्र बन चुके फवाद चौधरी कश्‍मीर पर लेकर अपने ताजा बयान को लेकर फिर इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर हैं और इसमें भारतीय और पाकिस्‍तानी दोनों शामिल हैं। फवाद चौधरी कश्‍मीर में लोगों को सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट मुहैया कराए जाने की बात कहकर फंस गए हैं।  


    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि जिस तरह से दुनिया में बदलाव हो रहा है वैसे हालात में भारत के सामने जो चुनौतियां हैं वो पहले से अलग है। भारत के लिए चीन और अमेरिका दोनों महत्वपूर्ण हैं। फ्रांस के साथ हमारे रिश्ते उच्चतम स्तर पर है तो रूस के साथ हमारी करीबी बढ़ी है।
पढ़ें पूरी खबर: S jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, दुनिया में भारत का मान बढ़ाने के लिए निर्णायक फैसले जरूरी


ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदस्य देश आपस में मिलकर साझा हितों को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब ब्रिक्स देशों का अगला सम्मेलन होगा उससे पहले हमें एक ऐसे रोडमैप पर काम करना होगा ताकि सदस्य देशों के बीच 500 बिलियन डॉलर के व्यापार लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
 


 लखनऊ: ईपीएफ घोटाले में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के महाप्रबंधक पीके गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता को  EOW टीम ने  48 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अभिनव गुप्ता के साथ ब्रोकर आशीष चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है. अभिनव गुप्ता के जरिए ही डीएचएफएल में भविष्य निधि का निवेशकिया गया था. 14 फर्जी ब्रोकरेज कंपनियों के जरिए डीएचएफएल में निवेश हुआ था. अब तक इस घोटाले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.


उन्नावः शुक्रवार की सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया. लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर गंगाघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास मेमो पैसेंजर ट्रेन के गुजरते समय अचानक से पटरी टूट गई. जिसके बाद ट्रेन के पायलट ने सतर्कता और सूझबूझ दिखाई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।


गाजियाबादः जुआ और सटोरियों से 14 लाख रुपये लेकर छोड़ने के मामले में वांछित पूर्व थाना प्रभारी दीपक शर्मा पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. साथ ही उपनिरीक्षक संदीप कुमार पर भी इनाम रखा गया है. 


Passengers onboard Rajdhani, Shatabdi and Duronto trains will have to pay more fare ranging from three to nine per cent if they opt for meals. The revised catering tariff shall be effective from March 29 next year. According to a new order, in first class AC and executive class of these...


CBI forms unit to tackle child porn

Punjab sees 50-fold decrease in farm fires

Vehicle rationing half-baked solution, says apex court

Odd-even 4.0 hinges on pollution report

 Chief Minister Yogi Adityanath said that the Bharatiya Janata Party government in the state was committed to uplift of the people  and for this it was focusing on development and Kanpur was on its priority. Launching the civil construction work for the Kanpur Metro's priority section from IIT-Kanpur to Moti Jheel...


Ex-pradhan hacked to death in Etah

Kushinagar mosque blast's main accused arrested by ATS

CAIT: e-commerce cos damaging retail, wholesale trade
Energy Minister urges consumers to pay electricity bills regularly Installs pre-paid meter at his official residence

Muslims divided over use of 5-acre land in Ayodhya for mosque

UP reviving 10 rivers with NREGA funds CM Yogi meets NITI Aayog  chief

Amethi DM removed

Disgruntled Cong veterans coming under one roof

Waseem Rizvi donates Rs 51,000 for Ram temple in Ayodhya

PF scam: Power employees take out protest rally

EPF scam: EOW arrests two more

EC announces bypoll for RS seat from UP

UP CM warns defaulting sugar mills

No need for govt to set up trust for Ram temple: VHP


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर