हवा को स्वच्छ करने पर संसद मे चर्चा : rajniti

 सियाचिन ग्लेशियर में सेना के जवानों की एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई है, जिसमें दबकर 4 जवान शहीद हो गए। उधर, महाराष्‍ट्र में सरकार गठन पर जारी सियासी खींचतान के बीच शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा कि जिन लोगों पर सरकार बनाने की जिम्‍मेदारी थी, वे भाग गए।


जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के खिलाफ अवमानना कार्रवाई करने की मांग की है।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों के प्रदर्शन की आलोचना की और कहा कि वे यूनिवर्सिटी को अर्बन नेक्सलवादियों के लिए सेंटर बनाना चाहते हैं। सिंह ने कहा कि फीस वृद्धि की वापसी की मांग सिर्फ एक बहाना है। जेएनयू छात्रों के लिए 300 रुपए कुछ नहीं है, न ही उनके लिए इस राशि का महत्व है।



पंजाब के गुरदासपुर में अकाली दल के नेता दलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बाद में उनके दोनों पैर भी काट दिए गए।


दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई।


महाराष्ट्र में सरकार गठन संशय बरकरार है। सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। उसके बाद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सोनिया से शिवसेना को समर्थन देने पर कोई बात नहीं हुई। उसके बाद शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने जो कहा, उसे समझने के लिए 100 जन्मों की जरूरत है।


प्रदूषण को लेकर लोकसभा में चर्चा हुई। बीजेपी सांसद परवेश वर्मा, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी समेत अन्य सांसदों ने इस पर अपनी बात रखी। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वायु प्रदूषण को कम नहीं किया जा सकता। इसका एक उदाहरण चीन का शहर बीजिंग है जहां सरकार ने युद्धस्तर पर काम शुरू करके वहां की हवा को स्वच्छ किया।


स्वामी नित्यानंद इस नाम से कौन परिचित नहीं है। ये वो नाम है जो इस वजह से सुर्खियों में नहीं रहा है वो लोक और परलोक की बात करता है। वो इसलिए चर्चा में रहा है धर्म की आड़ में रंगरेलिया मनाता था, श्रद्धालुओं का यौन शोषण करता था। नित्यानंद के आश्रम में श्रद्धालु माया मोह के बंधन से आजाद होने के लिए जाते थे। लेकिन उसके आश्रम में जो कुछ होता था उसके बाद वो मानसिक संताप के घेरे में आ जाते थे।


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का अल्पसंख्यक प्रेम किसी से छिपा नहीं है। बीजेपी लगातार उनके इस प्रेम पर तीखे हमले करती रही है। लेकिन कूचबिहार में टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो देख रही हैं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी हैं, और उनका ठिकाना हैदराबाद में हैं। आप लोग उनकी बातों पर ध्यान मत दीजिए। जाहिर है कि उन्होंने हैदराबाद का जिक्र कर एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का नाम तो नहीं लिया। लेकिन निशाने पर ओवैसी ही थे। सबसे बड़ी बात ये है कि मंदिर दर्शन से परहेज करने वाली ममता ने मदन मोहन मंदिर का दौरा किया। 


पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर पीपीपी नेता बिलावल जरदारी भुट्टो का मखौल उड़ाया है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिलावल की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं। वह इससे पहले भी बिलावल का मजाक उड़ा चुके हैं।


राजस्थान में नगर निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती चल रही है। यहां जानें नगर निकाय चुनाव परिणाम के लाइव अपडेट। मतगणना को लेकर सभी निकाय मुख्यालयों के मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


सोमवार से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही दिन विपक्षी दलों ने जम्मू-कश्मीर के साथ साथ सोनिया और राहुल गांधी के सुरक्षा कवच यानि एसपीजी का मुद्दा उठाया। इन सबके बीच राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सेकेंड्री सदन नहीं है बल्कि सपोर्टिव सदन है। उन्होंने अटलबिहारी वाजपेयी के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों सदन नदी के दो किनारों की तरह है जिसके बीच लोकतंत्र प्रवाहमान है। इसके साथ ही लोकसभा में प्रदूषण के मुद्दे पर शाम 4 बजे चर्चा होगी। 


हैदराबाद में एक शख्‍स ने अपनी बीवी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्‍योंकि वह बेटे को जन्‍म नहीं दे पाई। पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज किया है।


सैन्य सर्विलांस के लिए एक सैटेलाइट 25 नवंबर को जबकि दो दिसंबर में लॉन्च होंगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साल में सभी सैटेलाइट सैन्य उद्देश्य से लॉन्च किए गए हैं।


पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राज्यपाल और सरकार के बीच तनातनी का दौर शुरू हो चुका है। ममता बनर्जी सरकार की तरफ से आरोप लगाया गया है कि राज्यपाल जगदीप धनकड़ समानांतर सरकार चला रहे हैं। लेकिन राज्यपाल धनकड़ ने करार जवाब देते हुए कहा कि वो इस तरह के आरोपों को सिरे से नकारते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक सभी कटआउट पर उनकी तस्वीरें होतीं। 


सियाचिन ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई है। इनके अलावा 2 पोर्टर की भी मौत हो गई है। भारतीय सेना की तरफ से जानकारी दी गई कि 19,000 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी क्षेत्र में सक्रिय आठ कर्मी आज हिमस्खलन की चपेट में आ गए।


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन से पहले खिलाड़ियों की जो अदला-बदली होनी थी, वो खत्म हो चुकी है। कई खिलाड़ियों की टीमें बदल चुकी हैं और कई धुरंधरों को टीमों द्वारा रिलीज भी किया गया है और उनकी किस्मत का फैसला 19 दिसंबर को आईपीएल नीलामी के दौरान होगा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में भी कुछ दिग्गजों की एंट्री हुई है। किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान रविचंद्रन अश्विन और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे अब दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं। ऐसी स्थिति में टीम का कप्तान कौन होगा और इन दोनों दिग्गजों की एंट्री के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्या कहा, आइए जानते हैं।


गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के मैनेजर की बदमाशों द्वारा सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में आज मृतक के परिजनों ने अलहदादपुर तिराहे पर शव रखकर जाम लगाया. आरोपियों की गिरफ्तारी तक परिजन दाह संस्कार से इंकार कर रहे हैं. मौके पर पुलिस पहुंची है.


लखनऊ। लखनऊ में प्राइवेट कार से छात्र को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने हमला किया. गोमतीनगर के विभूतिखंड थाने की पुलिस प्राइवेट कार से नम्बर ढककर लूट के आरोपी छात्र को पुलिस उठाने गई थी. जहां स्थानीय लोगों ने अपहरण की आशंका पर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लेकिन बड़ा सवाल ये की प्राइवेट कार से नम्बर ढक कर आरोपी को क्यों पकड़ने गई पुलिस.


प्रयागराज। प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा. ट्रक और पिकअप की टक्कर में 3 की मौत 5 घायल. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे. घायलो का CHC करछना में कराया गया भर्ती. करछना के भीरपुर इलाके की घटना.


बागपत। पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. 11 किसानों पर दर्ज कराया गया मुक़दमा. बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने की कार्रवाई. थाना चाँदीनगर व बिनोली में दर्ज हुई किसानों पर एफआईआर.


बलिया। यूनियन बैंक आफ इण्डिया ने एक मकान सीज किया. संपत्ति के मालिक ने लिया था बैंक से 70 लाख का लोन. मूलधन व ब्याज मिलाकर लेने थे कुल 80 लाख रूपये. दो सालों से किया जा रहा था ग्राहक से संपर्क, लोन न चुका पाने की सूरत में सम्पत्ति सीज की गई. यूनियन बैंक रिनिवल ऑफिस गोरखपुर के चीफ मैनेजर सुजीत कुमार ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की सहायता से कराया संपत्ति को सीज.


मथुरा। व्यापारी के साथ हुई टप्पेबाजी के सीसीटीवी फुटेज आए सामने. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में  जुटी है. कल कोसी कला इलाके के सर्राफा बाजार मे 2 शातिर चोरो ने टप्पेबाजी की घटना को दिया अंजाम. ज्वेलर्स को बातों में लगाकर ज्वेलरी का डिब्बा (100 ग्राम गोल्ड) किया था.


उन्नाव। ट्रांसगंगा सिटी में किसानों-पुलिस के बीच विवाद हुआ. भारतीय किसान यूनियन ने 7 सदस्यी कमेटी गठित की है. आज भाकियू की टीम सुबह 10 बजे आएगी उन्नाव. कमेटी लखनऊ मंडल अध्यक्ष हरिनाम वर्मा के नेतृत्व में जांच करेगी. जिला प्रशासन से भी मुलाकात

 Rising sea threatens watery grave for Indian coastal cities

In the last 50 years, sea level along the Indian coast has risen by 8.5 cm with the decade between 2003 and 2013 showing the annual average rise at a greater speed. On an average, the sea level along the Indian coast is considered to be rising at about 1.70 mm/year,...


Criticism spurs V-P to order review of marshals' uniform

Congress dominates results of Rajasthan urban bodies' polls

JNU protesters booked for rioting; students demand no legal action

House rises to Delhi pollution challenge

4 Army men die in Siachen avalanche

RS marshals' uniform given total makeover
Shivpal softens stand, says  not aspiring for CM post

In a visible softening of stand, Shivpal Yadav said he was not aspiring for the post of Chief Minister and was ready to join hands with his nephew Akhilesh Yadav and support him for the race to office after 2022 UP Assembly polls. Shivpal broke away from the Samajwadi Party...


Violence by Unnao farmers politically motivated: Govt

PF scam: UPCC chief fires fresh salvo at Yogi govt

CM to inaugurate Munderwa Sugar Mill tomorrow

UP govt accepts report of probe  against two former DMs of Meerut

Yogi govt hikes medical expenses of BPL families




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर