जहरीली हो चुकी हवा पर लगाम लगाना ही होगा


एक स्वतंत्र विकास संगठन जर्मनवॉच द्वारा हाल ही में जलवायु जोखिम सूचकांक-2019 जारी किया गया. इस सूचकांक में भारत को पिछले 20 वर्षों की जलवायु संबंधी घटनाओं के आधार पर 14वें स्थान पर रखा गया है. इस रैंकिंग में भारत के चार पड़ोसी राष्ट्रों की तुलना में भारत को बेहतर रैंकिंग प्राप्त हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, इस रैंकिंग में म्याँमार तीसरे, बांग्लादेश सातवें, पाकिस्तान आठवें और नेपाल ग्यारहवें स्थान पर है. यह सूचकांक स्पष्ट करता है कि भारत के चारों पड़ोसी देश चरम मौसमी घटनाओं द्वारा अधिक प्रभावित क्यों होते हैं.  वर्ष 1998-2017 के दौरान भारत में 73,212 लोग चरम मौसमी घटनाओं के शिकार बने और इसी समयावधि में चरम मौसमी घटनाओं के कारण भारत की वार्षिक औसत मौतों की संख्या 3,660 थी, जो कि म्याँमार की वार्षिक औसत मौतों की संख्या 7,048 के बाद दूसरी सर्वाधिक औसत संख्या है.

•    जनसंख्या के समायोजन के कारण बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल को सूची में भारत के ऊपर रखा गया है. 

•    रिपोर्ट में वर्ष 2017 में इन तीन देशों में हुई भारी बारिश का भी जिक्र किया गया है, जिसने 4 करोड़ लोगों को प्रभावित किया और जिसके कारण लगभग 1,200 मौतें हुईं. 

•    श्रीलंका, जिसकी 20 वर्षों की रैंकिंग 31वीं है, वर्ष 2017 (इस वर्ष भारी बारिश और भूस्खलन से 200 से अधिक मौतें हुईं) में दूसरे रैंक पर है.

•    इसके विपरीत म्याँमार और पाकिस्तान जो कि 1998-2017 की सूची में सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले 15 देशों में शामिल हैं, वर्ष 2017 की सूची में क्रमश: 69वें और 33वें स्थान पर हैं. 

वैश्विक आंकड़े

•    प्यूर्टो रिको (150 मौतें/वर्ष), होंडुरास (302 मौतें/वर्ष) और म्याँमार (7048 मौतें/वर्ष) को इस 20-वर्ष की अवधि में सर्वाधिक 3 जलवायु जोखिम से प्रभावित देशों के रूप में पहचाना गया है. चीन (1240 मौतें/वर्ष) इस सूची में 37वें, जबकि भूटान (1.65 मौतें/वर्ष) 105वें स्थान पर है.

•    वर्ष 2017 की सूची के लिये प्यूर्टो रिको, श्रीलंका और डोमिनिका वर्ष 2017 में चरम मौसमी घटनाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित देश थे. इसके बाद नेपाल, पेरू और वियतनाम का स्थान है. प्यूर्टो रिको और डोमिनिका सितंबर 2017 में तूफान मारिया द्वारा गंभीर रूप से प्रभावित हुए थे.

•    कुल मिलाकर 1998 से 2017 की समयावधि में 5,26,000 से अधिक लोगों की मृत्यु और 3.47 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की हानि 11,500 से अधिक चरम मौसमी घटनाओं के प्रत्यक्ष परिणाम के कारण हुई.


   महाराष्ट्र में जनादेश बीजेपी और शिवसेना के पक्ष में है। लेकिन सरकार का मुखिया अगले पांच वर्ष के लिए एक ही शख्स होगा या ढाई ढाई साल के लिए दो चेहरे सत्ता पर काबिज होंगे इसे लेकर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने हैं। शिवसेना के नेता बयानों के जरिए बीजेपी पर जहां एक तरफ दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एनसीपी और कांग्रेस के नेता भी खुद के लिए संभावना तलाश रहे हैं।  बीजेपी-शिवसेना में विवाद नहीं सुलझा तो चार दिन बाद क्या होगा, अमित शाह से मिले देवेंद्र फडणवीस


     दिल्ली की जहरीली हो चुकी हवा पर लगाम लगाने के प्रयास के तहत आज यानि सोमवार सुबह आठ बजे से ऑड-इवन स्कीम की वापसी हो गई है। इस योजना के तहत सोमवार को पहले दिन केवल इवन नंबर के वाहनों को चलने की अनुमति है यानि वहीं गाड़िया सड़कों पर चलेंगी जिनकी नंबर प्लेट में आखिरी संख्या इवन है।  खतरनाक AQI के बीच दिल्ली में ऑड-इवन योजना शुरू, सुबह-सुबह कटे कई यात्रियों के चालान​.


दिल्ली और एनसीआर में स्वच्छ हवा में सांस लेना अब किसी सपने की तरह है। एयर क्वालिटी इंडेक्स को मांपने वाली संस्था भी सिर्फ तीन अंकों में प्रदूषण की गुणवत्ता को मांप रही है। रविवार को दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 1600 के पार था और उसका सीधा असर दिखाई भी दे रहा था।


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण की गंभीर स्थिति के चलते हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों के सभी स्कूलों में चार और पांच नवंबर को छुट्टी का आदेश दिया। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। 


 लखनऊ: बिजली विभाग में भविष्य निधि में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए. अजय लल्लू ने कहा कि सरकार लगातार दम भरती रही कि भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, लेकिन विद्युत विभाग में 2600 करोड़ रुपये के घोटाले ने इनकी असलियत सामने ला दी है.


बांदाः जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. करीब 40 साल की एक महिला शनिवार को अपने खेत में काम कर रही थी. उसी समय बडैछा गांव का रहने वाला युवक राजू पटेल वहां पहुंचा और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया.


मुजफ्फरनगरः जिले के सलारपुर गांव के पास एक इस्पात कारखाने में विस्फोट होने से आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सहायक श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी ने फैक्टरी का दौरा किया और बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


वाराणसीः प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि वह क्या है कि उनके व्हाट्सएप को हैक करके उनके खिलाफ जासूसी कराई जाएगी, वह कांग्रेस की एक हारी हुई नेता है और उन्हें ट्विटर पर ही राजनीति करनी है.


फिरोजाबादः जिले के मटसेना क्षेत्र में सोमवार को तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक की टक्कर में 25 यात्री घायल हो गये. उनमें से तीन को गम्भीर हालत के मद्देनजर आगरा के अस्पताल में रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है.


लखनऊः सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दीप प्रज्वलित कर रेरा कॉन्क्लेव की शुरुआत की


बुलंदशहरः थाना पहासू इलाके के गांव फरकना में एक व्यक्ति ने अपने साले रिंकू और अपने बेटे मयंक की हत्या कर दी. हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए आरोपी ने मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ कर किसी अज्ञात जगह पर छिपा दिया.


ललितपुरः बार थाना क्षेत्र के सेमरा डांग गांव में ग्राम प्रधान के घर अज्ञात दबंगों ने आग लगा दी. एक स्कॉर्पियो कार समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया.


मथुराः वृन्दावन इलाके के फैंचरी गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण छोटे भाई द्वारा अपनी पत्नी को पीटे जाने का बड़े भाई द्वारा विरोध करना बताया जा रहा है


प्रयागराजः अयोध्या राजमार्ग पर मांधाता बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से एक मदरसा शिक्षक और दो छात्रों की मौत हो गई.


राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 30 बिंदुओं वाला आदेश जारी किया है. इस आदेश में शहर के अंदर कई तरह की रोक लगाई गई है.


उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर के आसपास पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई है. मंदिर के गेट सर्दियों के मौसम के लिए बंद कर दिए गए हैं. 


कानपुरः बढ़ते प्रदूषण के बीच नए नगर आयुक्त की सख्ती से नगर निगम एक्शन में है. नगर निगम खुले में निर्माण सामग्री रखने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूलेगा. खुले में कूड़ा डालने और जलाने पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.


आजमगढ़ः अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव के पास बच्चों से भरी स्कूली बस डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 16 बच्चे घायल हो गए हैं, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


कमलेश तिवारी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. हत्यारों को पिस्टल मुहैया कराने वाले यूसुफ ने ही दोनों को कानपुर से मोबाइल सिम और मोबाइल खरीदने में मदद की थी.


प्रयागराजः बहुचर्चित सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में आज जिला अदालत अपना फैसला सुनाएगी. ट्रायल कोर्ट ने करवरिया बंधुओं सहित एक अन्य को 31 अक्टूबर को हत्या का दोषी करार दिया था.


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के प्रस्तावित 10 दिवसीय विरोध प्रदर्शन पर सलाह लेने के लिए राज्य की सलाहकार परिषद की सोमवार को एक बैठक बुलाई है. प्रियंका राज्य की प्रभारी महासचिव हैं.


लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रेरा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद सीएम योगी बागपत के दौरे पर रवाना होंगे.


यूपीः वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी कर दी गई है. सोमवार और मंगलवार को इन जिलों में 12वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.


Pakistan Prime Minister Imran Khan on Sunday shared pictures of the Kartarpur complex and the Gurdwara Darbar Sahib, saying the revered venue is ready to welcome Sikhs pilgrims for the 550th birth anniversary celebrations of Guru Nanak. 


Shiv Sena flexes muscles, says 175 MLAs on its side

BJP trashes Cong claim

Priyanka's mobile too hacked, alleges Cong

Smog hits air traffic,32 flights diverted

Odd-even from today

Ghaziabad, Noida, Gr Noida Schools closed till Nov 5

Delhi pollution 3-yr high


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी