कवि सम्मेलन
मृगेश पुस्तकालय सेंवढ़ा जिला दतिया (मध्य प्रदेश) के रजत जयन्ती समारोह दिनांक 10-11-2019 के अवसर पर कवि सम्मेलन में मंचासीन कवियों के कार्यक्रम में दाहिने से डा.शिवेन्द्र सिंह "शिवेन्द्र",रौन जिला भिण्ड ,हाफिज़ कारी सद्दाम हुसैन खेरी,खेड़ा राठ, हमीरपुर ,डा. रसूल अहमद "सागर",सुश्री सुमन मिश्रा झांसी, राम बहादुर "अधीर पिण्डवी"जिला-देवरिया (उ. प्र.),आवारा नवीन, लखनऊ और संचालन करते श्री राकेश श्रीवास्तव सेंवढ़ा । बुन्देली ने भोजपुरी का ,खूब बढ़ावा मान । अधीर पिण्डवी को दिया, गीतकार सम्मान ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें