खतरा बरकरार है- पर्यावरण

 खतरा बरकरार है। ईवन स्कीम में सड़कों पर ऑड नंबर वाली गाड़ियां दौड़ रही हैं।



हंगामा करने वालों वकीलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय पर धरना दिया। ये करीब 11 घंटे बाद खत्म हुआ। इन सबके बीच महाराष्ट्र की सियासी तस्वीर पर सस्पेंस अभी भी कायम है। 


दिल्ली में ऑड-ईवन के दूसरे दिन कुल 562 चालान काटे गए। वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑड-ईवन दूसरे दिन भी सफल रहा और लोग सपोर्ट कर रहे हैं।


दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है। पार्टी के 11 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया है। 


प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) वायु प्रदूषण की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। मंगलवार को कैबिनेट सचिव ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की व्यवस्था में हुई प्रगति की समीक्षा की।


लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से चिराग पासवान को पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया। चिराग के पिता रामविलास पासवान ने इसकी जानकारी दी. चिराग पासवान बने LJP के नए अध्यक्ष, 2 दशक तक पिता ने संभाली कमान


शिवसेना नेता किशोर तिवारी का कहना है कि महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घमासान का नितिन गडकरी दो घंटे में समाधान कर सकने में सक्षम हैं।


पीएमसी बैंक मामले में आरबीआई ने खाताधारकों को राहत दी है। शीर्ष बैंक ने पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों के लिए निकासी सीमा बढ़ा दी है.  आरबीआई ने दी पीएमसी बैंक खाताधारकों को राहत, 78 फीसदी लोग निकाल सकेंगे पूरी सेविंग!


उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में बिजली इंजीनियरों और कर्मचारियों के भविष्य निधि घोटाला मामले में मंगलवार को ईओडब्ल्यू ने पूर्व एमडी एपी मिश्रा को हिरासत में लिया है। डीआइजी हीरालाल के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की टीम मंगलवार को राजधानी स्थित अलीगंज में एपी मिश्रा के आवास पर पहुंची। इसके बाद हजरतगंज थाने की पुलिस ने उन्हें घर से गाड़ी में बैठाया। एपी मिश्रा से पुलिस अफसर अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं।


तुर्की के अधिकारियों ने मार दिए गए आईएसआईएस के सरगना अबु बक्र अल-बगदादी की बड़ी बहन और उसके परिवार को उत्तरी सीरिया में हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्टों में सोमवार को यह जानकारी दी गई। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने सोमवार की शाम उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत के एजाज शहर में 65 साल की रसमिया को हिरासत में लिया। रसमिया यहां पर अपने पति एवं रिश्तेदारों के साथ रह रही थी। 


बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हुई है। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी एआर घोष ने बताया कि एक ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हुई। अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। 


दुनिया के ताकतवर कारोबारी ब्लॉक के रूप में उभर रहे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसेप) समझौते पर हस्ताक्षर करने से भारत ने इंकार कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आरसेप का मौजूदा स्वरूप भारतीय घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए अनुकूल नहीं है और आरसेप के इस मौजूदा स्वरूप के साथ भारत यदि आगे बढ़ता है तो उसके उत्पादन क्षेत्र पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरसेप में शामिल न होने की वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि यह समझौता वर्तमान वैश्विक हालातों एवं परिदृश्य के परिप्रेक्ष्य में भारतीय हितों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करता।   


महाराष्ट्र में संख्या बल से साफ है कि बीजेपी और शिवसेना की सरकार बननी चाहिए। लेकिन 50-50 पर पेंच फंसा हुआ है। सोमवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद सिर्फ इतना कहा कि सब कुछ अच्छा होगा और गठबंधन की सरकार बनेगी। इसके साथ ही एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार की सोनिया गांधी से भी मुलाकात हुई थी।


हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी आज ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंचेंगी. पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन तीन दिन की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. हरिद्वार के शांतिकुंज पहुंच डॉ प्रणव पंड्या से मुलाकात करेंगी. सिद्धपीठ काली मंदिर पहुंच कर लेंगी माँ का आशीर्वाद. दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल पहुंच भगवान शिव का करेंगी अभिषेक. पतंजलि पहुंच आचार्य बालकृष्ण से करेंगी मुलाकात.


बीजेपी विधायक ने प्रदूषण को लेकर पीएम को लिखा पत्र


गाजियाबाद। बढ़ते प्रदूषण पर भाजपा विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लिखा पत्र. भाजपा विधायक ने दिल्ली एनसीआर समेत गाज़ियाबाद में हेलीकॉप्टर द्वारा कृत्रिम बारिश कराए जाने की मांग की है.


मानव श्रंखला आयोजित की गई


देहारादून। सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ मानव श्रृंखला आयोजित की गई. 50 किलोमीटर लंबा मार्च निकालकर देहरादून के लोग करेंगे सिंगल जूस प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ जागरूक. थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल. देहरादून के मियां वाला चौक से मसूरी रोड होते हुए घंटाघर में होगा समापन.


बसपा की बैठक कल


लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 6 नवंबर को बैठक बुलाई. उपचुनाव के नतीजों के बाद बसपा सुप्रीमो की पहली बैठक है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष, सभी जोन इंचार्जों व जिम्मेदार पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे. संगठन स्तर पर फेरबदल कर सकती हैं बसपा सुप्रीमो मायावती.


पेड़ से लटका मिला कक्षा 7 की छात्रा का शव


बागपत। पेड़ पर लटका मिला कक्षा 7 की मासूम का शव. उसी के दुपट्टे से फाँसी लगाकर की गई हत्या. रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कोतवली बागपत क्षेत्र का मामला.


बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत


ग्रेटर नोएडा। बाइक को तेज़ रफ़्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने मारी टक्कर. बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वही 2 युवक घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में एडमिट कराया. बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा से अपने घर बुलन्दशहर जा रहे थे तीनों लोग. साइट 5 थाना क्षेत्र के घनघोला की घटना.


घर में घुसकर महिला को मारी गोली


प्रयागराज। महिला को घर में घुसकर मारी गई गोली. गोली मारने वाले हमलावर हुए फ़रार. महिला को घायल अवस्था में भेजा गया अस्पताल. गोली मारने की वजह पता नहीं चल पाई है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर इलाके की घटना.


मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश


साहिबाबाद। साहिबाबाद में सूर्यनगर फ्लाई ओवर पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 25हजार के इनामी बदमाश मोनू उर्फ इरशाद के पैर में गोली लगी है. जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बदमाश मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि इस मुठभेड़ में अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक बदमाश भागने में कामयाब हुआ है जिसकी तलाश की जा रही है.


 Maintaining that stubble burning continued in Delhi's neighbouring States, the Centre on Tuesday called for a focused action and directed Punjab, Haryana and Uttar Pradesh to deploy more monitoring teams on the field. The directions came after Prime Minister Narendra Modi chaired a high-level meeting to assess the air quality in...


Harmony meet ahead of Ayodhya verdict

1/3rd stubble is burnt in UP, Punjab, Haryana

BJP blows hot & cold, Sena sticks to guns

Identify lawyers indulging in hooliganism: BCI Chairman

Cops lay siege to Delhi Police HQ

Army code of conduct for veterans too!

Odd-even begins on successful note

India opts out of RCEP as core concerns unresolved

Face action if any stubble burns: SC to Chief Secys

 Intelligence input warns of terror groups in UP

An Intelligence input on Pakistan-based terror groups entering Uttar Pradesh through the porous Indo-Nepal border ahead of the Supreme Court verdict in Ayodhya land dispute case, sent security agencies into a tizzy. Well-placed sources claimed in Lucknow on Tuesday that terror outfits were planning to carry out a major attack in...


Yogi for planting 10 trees for every tree cut in Lko

Man's semi-charred body found

EPF scam: Former UPPCL MD AP Mishra arrested

UP govt to hold special Assembly session on Constitution Day

EPF scam: Akhilesh demands Yogi's resignation

Interest of home buyers supreme: CM Promises more teeth to RERA

Katiyar to pursue Kashi, Mathura agenda after Ayodhya verdict

Egg-hogging challenge costs man his life

Energy Minister threatens to file defamation case against Lallu

Energy Minister free to file defamation case, says UP Cong

UP to implement Odd-Even car scheme: Minister

EOW takes over probe into PCL EPF investment scam

Man ends life after shooting son, in-law


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी