किसान चौपाल


समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत  जहँगीरपुर दक्षिण पंचायत   के जहाँगीरपुर पंचायत भवन पर लगी किसान चौपाल।



  जहांगीरपुर दक्षिण पंचायत के  मुखिया जीवछ महतो के अध्यक्षता में किसान चौपाल का कार्यक्रम किया गया। मौके पर उपस्थित कृषि  संवेयक नवीन कुमार,
कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार एनजीओ सुरेंद्र कुमार कृषि सलाहकार मिथिलेश कुमार नवल किशोर चौधरी उपस्थित रहे। किसान चौपाल के दौरान नवीन कुमार ने बताया कि किसान को हर  जानकारी दी जा रही है साथ में अधिक पैदावार चल की जानकारी दी जा रही है साथ ही सभी किसान को प्रखंड रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया ताकि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए जा रहे हैं लाभ उन्हें मिल सके
 बता दें कि किसान चौपाल के बारे में किसान चौपाल होने से एक दिन पूर्व पंचायत के सभी जनता ओं के बीच अलॉटमेंट के जरिए जानकारी दी जाती है लेकिन किसान चौपाल आज जो भी है उसमें किसान को मौखिक तौर पर कहा गया कि कुछ लोगों को जानकारी से वंचित रखा गया 
 कृषि सलाहकार  मिथिलेश कुमार  से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले पंचायत में आए हैं विशेष जानकारी नहीं होने के कारण मैं पंचायत के सभी जनता ओं के पास नहीं पहुंच पाया इसलिए आज शाम चौपाल में कम किसान पहुंचे हैं बात करे किसान की तो लगभग जिससे 25 किसान किसान चौपाल में उपस्थित हुए थे किसान चौपाल के दौरान किसान फुलेश्वर चक्रधर कुमार अरुण सिंह गंगा प्रसाद महतो रामचन्द्र महत्व रामाकांत यादव आनंदी महत्व सतनारायण पासवान विपिन सिंह महेश सिंह ओम प्रकाश महतो सौरभ कुमार सुरेश महतो सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर