किसान चौपाल का आयोजन हुआ

समस्तीपुर जिला शिवाजी नगर प्रखंड के राजौर रामभद्रपुर पंचायत के ग्राम रमौल मे किसान चौपाल शुरू हुआ सभा की अध्यक्षता श्री अशोक कुमार सिंह ने की प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने किसानों को जायदा से जायदा ईशा लेनी चाहिए ताकि किसानों को सरकार की योजनाओं एवं वैज्ञानिक द्वारा तकनीकी विधि का पता चल सके वही एटीएम सुशील कुमार ने कहां की आप लोगों को यांत्रिक करण अपनाएं विशेष का जीरो टिलेज से खेती करने पर समय एवं पैसे की बचत होती है साथी उप ज अच्छी होती  है.



कृषि समन्वयक एवं कृषि जानकार अमित रंजन नेकिसानों को जैविक  खादों का उपयोग करके खेतों का उर्वरा शक्ति ब ढा है आप लोग भी आप लोग भी आप लोग भी वर्मी कंपोस्ट एवं जैविक खाद का प्रयोग करें रासायनिक खाद के प्रयोग से कल्याणपुर में एक नया बीमारी का पता चला है वैज्ञानिकों का मानना है कि रासायनिक प्रयोग किया हुआ साग सब्जी एवं अनाज खाने से मां के स्थन में कैंसर हो होने का खतरा की संभावना होती है इसलिए जैविक विधि से खेती कीजिए वही मुखिया जीने किसानों से आग्रह किया कि आप लोग किसान चौपाल में आकर सरकार की कृषि से संबंधित सभी योजनाओं को भली-भांति समझ सकते हैं साथ ही क्या-क्या सुविधाएं कौन सी यंत्र कौन सी खाद किस बीज का प्रयोग सारे तरीका समझने का अवसर मिलता है किसान चौपाल करके सरकार बहुत अच्छी सी पहल की है साथ ही सरकार पर आरोप लगाया गया है कि समय पर बीज सुगमता से उपलब्ध होनी चाहिए ना की बीज के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे ओटीपी ऑनलाइन फिर रेट के ले कर मौके पर सरपंच श्री सीताराम मंडल किसान सलाहकार संजय कुमार सिंह विनोद मंडल मणि शंकर सिंह अरुण कुमार मंडल सुभाष कुमार अजय कुमार मिथिलेश कुमार सिंह रामदेव मंडल लाल बिहारी सिंह एवं पंचायत के प्रबुद्ध किसान एवं समृद्ध किसान और समस्त किसान गन मौजूद थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी