लड़की का दो बार अपहरण।

एक नाबालिग लड़की को दो दो बार किया गया अपहरण।


htt



ps://youtu.be/WSk__5La0o4
 पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला के  हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से मामला सामने आया है कि एक  13 वर्षीय नाबालिक लड़की को अपहरण किया गया उसके बाद लड़की के मां कविता देवी ने हसनपुर थाना में आवेदन दी  आवेदन में लिखी की दिनांक 28 अक्टूबर 2019 को हसनपुर थाना क्षेत्र के विकास कुमार यादव ने उनकी पुत्री को अपहरण कर लिया  ग्रामीण के दबाव में आकर हसनपुर थाना के समक्ष मेरी पुत्री को सौंप दिया उसके  बाद पुनः मिंटू यादव एवं दो अज्ञात व्यक्ति गाली गलौज करते हुए बोला कि 10 से 15 दिन के अंदर तेरी पुत्री के साथ में अपने भांजा विकास को शादी करवा दूँगा। और 11 नवंबर 2019 की सुबह 5:00 बजे जवाहर यादव, मुसनी देवी माया देवी, और मिंटू यादव सभी व्यक्ति मिलकर मेरे पुत्री को द्वारा अपहरण कर ले गया।
 वही तो लड़की के पिता गौरी शंकर यादव ने बताया कि थाना में मामला को दर्ज करवाए जिसकी हसनपुर थाना कांड संख्या 236/19  है पुलिस के आगे हाथ पैर जोड़ने के बाद पुलिस को मैंने लोकेशन दिया लोकेशन के आधार पर पुलिस छापेमारी की छापेमारी के दौरान लड़की एवं उनके साथ एक व्यक्ति  और बरामद हुआ हसनपुर थाना के पुलिस बल हसनपुर थाना पर लड़की एवं लड़की के साथ बरामद हुए व्यक्ति को लाए  और अगले दिन सुबह में उन व्यक्ति को हसनपुर थाना के एसआई विजय कुमार मेरे सामने मैं थाना पर ₹10000 लेकर छोड़ दिया है हसनपुर पुलिस ने बताया लड़की के पिता का  आरोप गलत है गौरीशंकर ने अभी बताया कि जो आवेदन मेरी पत्नी ने दी उस आवेदन को एसआई विजय कुमार ने बदल दिया एस आई विजय कुमार अपने हिसाब से आवेदन लिखकर मेरे पत्नी से साइन करवा लिया और लड़की को आज मेडिकल करवाकर रोसड़ा कोर्ट में 164 का बयान दिलवाने के लिए लाया है कोर्ट ने लड़की से पूछा कहां जाओगे लड़की  ने अपने बयान मे बताया माता पिता के पास जाऊंगी कोर्ट में बयान देने के बाद कोर्ट ने लड़की के माता-पिता को लड़की को सुपुर्द कर दिया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर