लोगों को पलायन से मुक्ति कैसे मिले

 


 


भाजपा नफरत का माहौल खड़ा करके वोट बैंक की राजनीति कर रही है- पप्पू यादव
           
पटना 7 नवंबर  2019:  जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा समाज में नफरत का माहौल खड़ा करके राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है। इससे समाज के सभी लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। समाज में ऐसे वातावरण का निर्माण करके भाजपा लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है ,  ऐसे मुद्दे के आधार पर ही चुनाव के समय वोट लेती रही है। 
   पप्पू ने कहा कि   नौजवानों के रोजगार, महंगाई और मंदी से छुटकारा तथा बिहार के लोगों को पलायन से मुक्ति कैसे मिले इस पर ही लोगो का  ध्यान केंद्रित करने के लिए  पहल करनी चाहिए । लेकिन भाजपा गाय -गंगा ,मंदिर -मस्जिद ,एनआरसी तीन तलाक जैसे मुद्दों को उठाकर देश में उन्माद की राजनीति को जिंदा रखना चाहती है ।और इसी  उन्माद और संप्रदायिक राजनीति के सहारे वोट बैंक को सुरक्षित रखना चाहती है ।
   पप्पू यादव ने आगे कहा बिहार में बढ़ते अपराध , सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार तथा  पदाधिकारियों के माध्यम से आम जनों को तंग तबाह करने की नीति के कारण पूरे राज्य में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई  है । 
इन्होंने  ने कहा कि  पटना के लोगों को जलजमाव के समय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हे भगवान और भाग भरोसे छोड़ दिया इस मामले  को राज्य की जनता कभी नहीं भूल सकती है।  अफसोस इस बात का है कि सुशासन के नाम पर जनता पर पुलिस और अपराधियों का शासन चल रहा है जिस कारण आम लोगों में डर में भय और भय का माहौल है । बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है ऐसा लग रहा है कि पूरी सरकार पटना में 15 साल के प्रदूषण के नाम पर गाड़ियों को पकड़ने और नया मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काटने में ही व्यस्त है ,जिस कारण पूरे राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार करने वाले मस्त हैं समाज में ऐसे वातावरण के पैदा होने के कारण व्यापारी, नौकरी ,पेशा ,छात्र -नौजवान, गरीब, मजदूर, किसान सभी परेशान हैं महंगाई चरम सीमा पर है । बिहार मे प्याज और सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं ,लेकिन केंद्र और बिहार एनडीए सरकार जनता को उन्माद और जुमलेबाजी में उलझा कर रखना चाहती है। 


  आज जन अधिकार पार्टी मे राजद और अन्य दलों के नेताओं के मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद ,राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ,प्रदेश प्रधान महासचिव श्री सूय॔ नारायण साहनी, संदीप सिंह समदर्शी भी उपस्थित थे। 
  आज राजद को छोड़कर मोहम्मद अफजल, साहिल, मकसूद अहमद ,जालिम कुमार राय ,नीरज कुमार राय, प्रकाश यादव ,चंदन कुमार राय , हरि शंकर राय  ने जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की सदस्यता ग्रहण की ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी