मत्स्य पदाधिकारी को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन

रोसड़ा के मत्स्य जीवी के सदस्य दशरथ साहनी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजा
 पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला रोसड़ा शहर के नायक टोली वार्ड नं०2 निवासी दशरथ सहनी ने समस्तीपुर जिला मत्स्य पदाधिकारी को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजा।। दशरथ सहनी रोसड़ा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य है।उन्होंने कहा मैं नि शुल्क मछली शिकार माही कार्ड बनवाने हेतु दिनांक 04 फरवरी 2019 को जिला मत्स्य पदाधिकारी को आवेदन  दिए थे जो मुझे अभी तक शिकार माही कार्ड नही बनकर आया है।इसी मामले में आज दशरथ सहनी ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजा ।।
बताया गया कि रोसड़ा गंडक नदी सिंघिया घाट से बोरिया तक मछली शिकार माही हेतु कार्ड बनाने के लिए राजपत्र के अनुसार आवेदन भेजा था। 
और उन्होंने बताया कि मेरा नदी किनारे में घर है मैं अपना जीवन थापन मछली पकड़ कर रोसड़ा बाजार में बेचता हूं और परिवार के साथ साथ बाल बच्चे को सही से नही संचालित कर रहा हूं और कहा मुझे मेहनत की जरूरी है मुझे नाव और जाल की बहुत जरूरी है हमको दिया जाय ,लेकिन इसे अभी तक नही मिला इसी बात को लेकर 23 सितंबर 2019 को  समस्तीपुर जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक को आवेदन डाक द्वारा भेजा था।।
दशरथ साहनी नाराज और हार मानकर आज सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजकर मांग किया।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी