मृतक रेलवे सिपाही को सलामी

 
 समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के परोड़िया गांव पहुंचे रेलवे डीएसपी अस्मिता सुमन रेल में सिपाही पद पर मृतक रेलवे सिपाही को सलामी दी समस्तीपुर जिला रोसरा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के परोडिया़ गांव के महावीर ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार ठाकुर का सब गांव परोड़िया पहुंचे लाश पहुंचते ही पूरे गांव के लोगों के आंख गमगीन हो गई बूढ़े बच्चे सभी आंख  से आंसू निकाल रहा था सब का खबर सुनकर पूरे गांव शोक में डूब गए परिजनों ने बताया राजेश ठाकुर सिवान जिले के जीरादेई रेलवे स्टेशन स्टेशन पर को स्टंबल के पद पर कार्यरत था शराब के तस्करों को ले जाने के क्रम में इनकी मौत हो गई सिवान के जीआरपी पुलिस ने लाश को सुरक्षित पैतृक गांव परोड़िया  पहुंचाया मृतक को 5 वर्ष की एक पुत्री एवं 3 वर्ष का एक पुत्र है परोड़िया गांव सब पहुंचते ही समस्तीपुर रेलवे की डीएसपी अस्मिता सुमन दल बल के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बाद सिंघिया थाना क्षेत्र के करें नदी के किनारे असमसान घाट पहुंचकर  दाह संस्कार के पूर्व राजकीय सम्मान के साथ बंदूक झुका कर सलाम ई दिए तब मृतक सिपाही का दाह संस्कार हुई मौके पर समस्तीपुर जीआरपी के थाना प्रभारी रंजीत कुमार एवं हसनपुर जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार हसनपुर के पुलिस पदाधिकारी भरत पासवान के अलावे अन्य पुलिस बल सलामी दी डीएसपी अस्मिता सुमन ने बताई बड़ी ही दुखद घटना है मृतक कस्टंबर की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने की कार्यवाही की जाएगी मौके पर पंचायत प्रतिनिधि इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर