प्राथमिकी के बाद नहीं हो रही कोई कार्रवाई

प्राथमिकी के बाद नहीं हो रही कोई कार्रवाई प्रीता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है



समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल बिथान थाना क्षेत्र के निवासी निर्मला देवी पति अरुण यादव ने माया यादव बीपी यादव रामबदन यादव पूर्व से जमीनी विवाद है जिसको लेकर 20/11/19 को सामाजिक पंचायत करवाया जिसमें सरपंच मौजूद थे पंचों ने दोनों पक्षों के जमीनी विवाद अवलोकन के बाद बाउंड पेपर बनाने लगे हल्ला गुलाल के बाद पवन पेपर फार दिया धमकी दिया कि गोली से फरिया लेंगे रात्रि में विपक्षी आगन में घुस गया दो अकाशी फायर करते हुए  गाली गलौज देने लगा फायर का आवाज सुनकर डर गए तथा जान बचाने के लिए सरपंच के  दरवाजे पर भाग गए पुणे 21 तारीख के 7:00 बजे पवन देवी रंजन देवी आशो देवी सुख मरिया देवी सभी ग्राम सिहमा थाना  बिथान घर में घुसकर मैं रखा 75000 रुपैया गौतनी घर घर से 3 पेटी बर्तन पुत्री का साइकिल लूट लिया रोकने गई तो उक्त व्यक्ति हमारे साथ मारपीट गाली-गलौज किया बिथान थाना कांड संख्या 111/19 विभिन्न धाराओं में अंकित कर अनुसंधान जारी कर दिया ग्रामीणों ने बताया इसके पूर्व भी धूम भूमि विवाद लेकर गाछी में बांधकर मारपीट  किया गया जख्मी का इलाज कराते हुए पुलिस ने दो को हिरासत में लिया जांच के बाद  बिथान पुलिस ने उसे छोड़ दिया जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल कायम है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर