पुलिया निर्माण का आदेश


 समस्तीपुर जिला हसनपुर 140 विधानसभा सदस्य जदयू विधायक राजकुमार राय ने जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर को पत्र देते हुए सड़क और पुलिया निर्माण करवाने का दिया आदेश अपने विधानसभा  क्षेत्र के हसनपुर सिंधिया बिथान प्रखंड कई योजनाओं का सूची जारी की है हसनपुर प्रखंड


हसनपुर प्रखंड में ग्राम फुलारा राजाजी अस्थान के निकट नदी में पुलिया निर्माण ग्राम देवधा में हरे राम घाट के निकट मृत बागमती नदी में पुलिया निर्माण ग्राम सुरहा घाट के निकट मृत बागमती नदी में पुल का निर्माण ग्राम परो ड़ि़या में ठाकुरबारी के निकट मृत बागमती नदी में पुल का निर्माण ग्राम बड़गांव से कारू आस्थान जीत जाने वाली सड़क कटिंग में कतरी डी के निकट पुल का निर्माण ग्राम परीदह से दुर्गापुर पथ में उषा यादव के खेत के निकट कटिंग में पुल का निर्माण कार्य ग्राम महोली से ग्राम दुर्गापुर के बीच शर्मा टोला मोती दास के घर के निकट बाहा में पुल का निर्माण ग्राम मल्हीपुर में बजरंगबली मंदिर के निकट मिर्च बागमती नदी में पुल का निर्माण कार्य हसनपुर में पुल पुलिया की  बिछी जाल वही बिथान प्रखंड के शनिचरा घाट में डॉक्टर राजेंद्र शाह के घर के निकट नदी में पुल का निर्माण ग्राम बराही से परिपथ में हरि के निकट कटिंग मैं पुल निर्माण जग मोहरा में कमला स्थान जाने वाली पंडाल में पुल का निर्माण कोटा तिलकेश्वर से तिलकेश्वर जाने वाली सड़क में मोती शाह एवं अर्जुन पोदार घर के निकट पुल का निर्माण ग्राम कोरा ही से ग्राम लक्ष्मीनिया सड़क में मंदिर के निकट पुल का निर्माण ग्राम पिपराही से ग्राम कोई राही जाने वाली सड़क में कटिंग में पुल का निर्माण ग्राम भीख नोलिया पीडब्ल्यूडी एकाशी नंबर सड़क ग्राम बरारी मालसर जाने वाली सड़क के बाह में दो स्थान पर पुल का निर्माण ग्राम अकोनमा से बलहपुर जाने वाली सड़क कटिंग  के निकट पुल का निर्माण हसनपुर प्रखंड के नौकनी में महत्तो टोला के निकट पीर बाबा के मृत बागमती नदी में पुल का निर्माण ग्राम भगोत ढाला के निकट बडाल में पुल का निर्माण ग्राम हसनपुर बाजार पेट्रोल पंप के निकट र्मित बागमती नदी में पुल का निर्माण ग्राम मध्यान्ह के निकट र्मीत बागमती नदी में पुल का निर्माण ग्राम पतिया में मीत बागमती नदी में उपेंद्र यादव के घर के निकट पुल का निर्माण बिथान प्रखंड के ग्राम मथुरा से ग्राम पचरुखी सड़क में भटनी के निकट पुल का निर्माण सिंघिया प्रखंड के ग्राम केबलाशी में बिहारी लाल यादव घर के निकट नदी में पुल का निर्माण इतने सारे पुल पुलिया का निर्माण की खबर सुनते ही  जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है बताते चलें कि ऐसा कभी लोग सोचते भी नहीं थे कि बरसात के दिनों में कभी ऐसा लोग सोचा भी नहीं था जैसा कि विधायक ने कर डाला वहीं विधायक भी अपने विकास के कार्यों की गिनती कराते हैं थकते नहीं हैं बिहार सरकार के निर्देशानुसार 15 मीटर से ऊपर सभी  पुलों का शीघ्र कराया जाएगा निर्माण इसी आशय को देखते हुए हसनपुर विधायक ने योजना पदाधिकारी समस्तीपुर को निम्नांकित पुलों का सूची प्रस्तुत किया है सूची को देखते ही लोगों ने कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए यह पुल पुलिया अनिवार्य है वाढ बरसात आने पर भी   लोगों को आवाजाही मैं कोई कठिनाई नहीं होगी इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने विधायक राजकुमार राय को साधुवाद दिया है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी