राजनीति को झांकता जनमानस

भारत दौरे पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीं। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के साथ मुख्यमंत्री पद पर चल रहे मंथन के बीच शिवसेना नेताओं ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पेंच फंसा हुआ है इस बीच कांग्रेस के कुछ लीडर्स ने दिल्ली पहुंचकर शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर एक राय नहीं बन रही है और स्थिति को लेकर मंथन किया जा रहा है। 


इन दिनों व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भारतीय पत्रकारों और एक्टिविस्ट्स की जासूसी का मामला चरम पर है। इजरायल की एक फर्म के स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus)का इस्तेमाल व्हाट्सएप पर भारतीयों की जासूसी के लिए किया गया है।



देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों खास वजह से चर्चाओं में है प्रदूषण (Pollution) के चलते यह शहर देश दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। बात अगर महज पॉलूश्यन की होती तो कोई बात नहीं थी ये अब बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और ईपीसीए (EPCA) के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में पीएम 2.5 लेवल (PM 2.5 Lavel) बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।


महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव संपन्न कराने के बाद चुनाव आयोग अब झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर दिया है।  राज्य की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में वोट डाले जायेंगे। पहले फेज के लिए 30 नबंवर को वोट डाले जायेंगे। झारखंड चुनाव : 81 सीटों के लिए 5 चरणों में चुनाव, 23 दिसंबर को आयेंगे नतीजे


भारत के पंजाब राज्य स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के पंजाब में करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ने वाले ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत 12 नवंबर 2019 से होनी है। 


हैदराबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसके आड़े-टेढ़े दांत थे। रुकसाना बेगम ने आरोप लगाया है कि उसका पति मुस्तफा और उसके ससुराल वाले उससे अक्सर दहेज की मांग करते थे और इसी बात पर उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे। बेगम की शादी मुस्तफा से 27 जून 2019 को हुई थी। 


दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल 3 पर हवाई अड्डे के परिसर में एक संदिग्ध बैग मिला है। बैग मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 


लखीमपुर खीरी में ATS द्वारा 11 अक्टूबर को टेरर फंडिंग मामले में 2 नाइजीरियाई नागरिक पीटर और हरमन के साथ मुमताज की पुलिस को कस्टडी रिमांड मिली है. पीटर और हरमन को 7 दिन और मुमताज को 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. पुलिस और ATS अब इनसे टेरर फंडिंग मामले के साथ नेपाल के बैंकों में भी किए गए फ्रॉड के सम्बंध में पूछताछ करेंगी. ATS की अभी और नाइजीरियन नागरिकों पर भी नजर है.


उत्तराखंडः सरकार राज्य से पॉलिथीन और प्लास्टिक को पूरी तरह बाहर करने की योजना पर कार्य कर रही है. जिसके चलते अलग-अलग जिलों में प्लास्टिक फ्री मुहिम चलाई जा रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसी क्रम में सचिवालय कर्मचारियों और शासन के आला अधिकारियों की जन जागरूकता रैली को संबोधित किया और रैली को हरी झंडी दिखाई.


उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.


लखनऊः प्रदेश में अपनी खोई राजनीतिक जमीन पाने के लिए कांग्रेस जल्द जिला कमेटियों के गठन करेगी. जिले में छोटी और जुझारू टीम कांग्रेसी उतारेगी. अजय कुमार लल्लू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जुझारू और लड़ाकू टीम बनाने पर विचार किया जा रहा है.


लखनऊः यूपी कैबिनेट की आज शाम 6 बजे बैठक होगी. सपा सरकार में बने विकास खंडों के सृजन के प्रस्ताव को रद्द कर करने का फैसला लिया जा रहा है. आउटसोर्सिंग नीति सहित कई अन्य प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है.


लखनऊः उत्तर प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक  के लिए कवायद शुरू हो गई है. वर्तमान में यूपी के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह) का कार्यकाल 31 जनवरी 2020 को समाप्त हो रहा है. 


वाराणसीः काशी में गुरुवार को 'नाग नथैया' उत्सव मनाया गया. यह त्योहार भगवान कृष्ण द्वारा नाग कालिया की विजय का जश्न मनाता है. 


लखनऊः भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम-एल) पहली बार अपने आगामी वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में रामायण पर आधारित एक नाटक का मंचन करेगा, जिसे 'मैनफेस्ट-वर्चस्व' का नाम दिया गया है.


बलियाः शासन के निर्देश की अवहेलना और ओडीएफ गांव की फर्जी आंकड़े बाजी का खेल खेलने के आरोप में शासन ने जिला पंचायत राज अधिकारी शेष देव पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया.


UP govt purchasing sweaters for students in transparent manner. The Uttar Pradesh government claimed that the purchase of sweaters for students of state-run schools was going on in a transparent manner through GeM portal because of which it was able to procure good quality product at cheap rate and save money. “Purchase of sweaters is complete in 51 districts and...


Resentment growing among UP farmers, cautions Akhilesh

UPPCL takes action against two officers

Congress gears up for agitation against govt

Ayodhya issue: Hindu, Muslim leaders appeal for calm & peace

UP Govt to develop Ayodhya as a religious tourism centre

13 die in separate road accidents

Girl's badly burnt body recovered

Congressmen pay tributes to Indira, Patel

Akhilesh: Country needs another Sardar Patel

Anti-national forces trying to divide the country: CM


The Delhi High Court on Friday dismissed former Finance Minister P Chidambaram's request for interim bail in the INX Media case on health grounds after the AIIMS Medical Board informed the court that the senior Congress leader's health condition is fine and he does not require hospitalisation.


5-phase Jharkhand polls from Nov 30

41% fall in farm fires in 2016-18, Centre tells SC

Climate-hit winged visitors give Yamuna Biodiversity Park a miss

Surge in number of patients: AIIMS

Health emergency

Plans afoot to restore Mughal glory in Delhi

Half of India is either bony or obese: Study


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर