रेलवे की भूमि में बने झुग्गी झोपरी एवं दुकान को आज अतिक्रमण से मुक्त कराया गया
समस्तीपुर रेलवे डीआरएम ने रोसड़ा में कराए रेलवे भूमि को अतिक्रमण से मुक्त।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेलवे आईपीएफ मोहम्मद आलम के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम में शामिल जितेंद्र कुमार मंडल हसनपुर जीआरपीएफ आरएन प्रसाद आरपीएफ वन प्लस थ्री जीआरपीएफ वन प्लस टू स्थानीय रोसड़ा थाना के पुलिस बल रोसड़ा सीओ नरेन्द्र कुमार साथ में महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात थे बता दें कि रुसेड़ा घाट रेलवे स्टेशन से लेकर गांधी चौक स्थित रेलवे की भूमि में बने झुग्गी झोपरी एवं दुकान को आज अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है साथी लोगों को निर्देश दिया गया है कि पुनः ना बनाएं स्थानीय गांधी चौक के दुकानदारों ने 10 /30 लीज पर देने की मांग किया लेकिन उसकी एक भी बात नहीं सुनी गई कुछ दुकानदारों को नहीं हटाया गया जिससे आम दुकानदारों में आक्रोश है कुछ दुकानदारों ने लीज पर बंदोबस्त देने की मांग ही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें