रोसड़ा कोर्ट परिसर : पुलिस से भरी रही खचाखच भीड़


समस्तीपुर जिला के रोसड़ा कोर्ट परिसर मे कुंदन सिंह की पेशी के दौरान पुलिस से भरी रही खचाखच भीड़
 रोसड़ा कोर्ट में आज कुंदन सिंह के पेशी  को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस दिखे बता दे कि  आज से 4 दिन पूर्व में कोर्ट में हुए हमले को देखते हुए प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात थे कुछ वर्ष पूर्व में जेल में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के टुनटुन सिंह एवं अन्य लोगों के साथ मारपीट की मामला दर्ज हुई थी उस मामला को लेकर आज एसीजेएम कोर्ट में  कुंदन सिंह की पेशी हुई और उनकी मामला को सुनवाई की गई साक्ष्य नहीं होने के कारण कुंदन सिंह एवं अन्य  लोगों को भी बरी की गई है यह जानकारी कुंदन सिंह के अधिवक्ता अमरेंद्र सिंह ने दी है अधिवक्ता ने बताया रोसड़ा जेल में कुंदन सिंह  थे उसी समय केस किया गया था जिसके सूचक टुनटुन सिंह थे जो विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साख मोहन गांव के रहने वाले हैं कुंदन सिंह एवं अन्य 8 लोगों के विरुद्ध जेल से ही केस किया गया था उसी केस में कुंदन सिंह एवं अन्य सभी अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए रिहा किया गया कुंदन सिंह केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर से अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम द्बबेश र्कुमार के न्यायालय से रिहा किया गया बचाव पक्ष से अमरिंदर सिंह तथा विरोध पक्ष से सरकारी एपीपी सहायक लोक अभियोजक थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी