रोसड़ा मत्स्यजीवी सहयोग समिति: डीएम को भेजा पत्र,

 


*रोसड़ा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष ने डीएम को भेजा पत्र,आत्मदाह का किया घोषणा* 


 समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के दामोदरपुर गांधी चौक रोसड़ा निवासी पांचू सहनी ने समस्तीपुर जिला पदाधिकारी डीएम को एक पत्र भेजा जिसमे लिखा है की  20 नवम्बर बुधवार को समय दोपहर के 1 बजे रोसड़ा अनुमंडल प्रांगन में आत्मदाह का घोषणा किया ।मामला यह है कि पांचू सहनी ने कहा कि समर्पित 11 तालाब को समिति के सदस्यों के साथ बंदोबस्त किया जाए,लेकिन अभी तक बंदोबस्ती सदस्यों को अभी तक नही मिला ।
आपको बताते चले कि पांचू सहनी पिछले 1 महीने पहले दिनांक 21-9-2019 को जिला पदाधिकारी डीएम को भेजा था पत्र उसमे भी लिखा था रोसड़ा अनुमंडल प्रांगण में 28-9-2019 को करेंगे आत्मदाह ,इसी बात पर जिला पदाधिकारी डीएम ने आदेश दे दिया रोसड़ा अंचल अधिकारी को बंदोबस्ती करने हेतु समझौता करने का आदेश दिया लेकिन अंचल अधिकारी ने पांचू सहनी को  दिनांक 1-10-2019 को 24-10-2019 को 5-11-2019 को आखरी दिनांक 7-11-2019  तक बुला बुला कर एक बार भी समझौता नही किया ।पांचू सहनी ने कहा मैं लाचार होकर पुनः पूर्व में कि गई घोषणा का निश्चित तिथि 20 नवम्बर बुधवार को समय दोपहर 1 बजे रोसड़ा अनुमंडल प्रांगण में आत्मदाह करने का घोषणा कर दिया ।और पांचू सहनी ने कहा जिसका बंदोबस्ती सदस्य को किया जाएगा उसका 12 पीस छायाप्रति संलग्नक दे दिए है पत्र में।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

महिला साथी की हत्या शव के 35 टुकड़े

पैतृक संपत्ति में बहन को भाई के बराबर अधिकार