रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन तेजी से काम कार्य प्रगति पर

 


रोसड़ा स्टेशन तेजी से कार्य प्रगति पर प्लेटफार्म सहित किया जाएगा उद्धघाटन यात्रियों की होगी सुविधा

 समस्तीपुर जिला के लिए खुशखबरी रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन तेजी से काम कार्य प्रगति हो रहा है रोसड़ा स्टेशन प्लेटफॉर्म ऊंचा हो रहा है,वाई फाई की सुविधा होगी, यात्री लोग फिल्टर पानी पियेंगे, यात्री को बैठने के लिए हॉल ,ओवरब्रिज,इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलने वाली ट्रेन,और स्टेशन लाइट से भरपूर होगा इत्यादि का कार्य बहुत तेजी से हो रहा हैआपको बताते चले कि रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्री लोग को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था,प्लेटफार्म ऊँची नही होने से कई यात्री कट जाते थे,पहले डीजल से ट्रेन  चलती थी अब इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलने लगा,और यात्री लोग पहले सवारी गाड़ी में कम बोगी में यात्रा करते थे और लटक के जाते थे , अब आसानी से  मेमू ट्रेन से कर रहे है यात्रा ओ भी समय से और तेजी से।रोसड़ा स्टेशन बहुत जल्द ही  प्लेटफॉर्म सहित उद्घाटन किया जाएगा,अब यात्री लोग खुशी का नजर आ रहे है की रेलवे की काम बहुत तेजी से है अब जल्द ही सभी यात्री को सुविधा होगी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी