सभी दुकानदार को नोटिस . रेलवे की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश

 


 समस्तीपुर जिला के रोसड़ा घाट रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे के भूमि पर अवैध कब्जा कर स्थानीय लोगों ने कई वर्षों से दुकान बनाकर उसमें अवैध धंधे चला रहे थे जिसको देखते हुए समस्तीपुर रेलवे डीआरएम ने कार्रवाई करते हुए रोसड़ा गांधी चौक से लेकर रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन के पूवारी गोमती तक  अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया 



 सभी दुकानदार को नोटिस के जरिए सूचना था कि 5 नवंबर को सभी दुकानदार रेलवे के भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना है भारतीय  रेल विभाग द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा सूचना चिपकाते हैं स्थानीय सभी दुकानदार में हड़कंप मच गई और आज कुछ दुकानदार अपने मन से दुकान को उजाड़ पुजार किया तो कुछ लोग अभी भी अरे हुए हैं और दुकान को खाली नहीं किया है ना ही दुकान को रेलवे की भूमि से हटाया गया बता दें कि आज रेलवे विभाग से पदाधिकारी नहीं आने के कारण आज ही कुछ दुकान गांधी चौक से लेकर रुसेड़ा घाट रेलवे स्टेशन तक   दुकान बनी हुई है वैसे दिख रही है जैसे पहले अतिक्रमण अतिक्रमण एवं पदाधिकारी की मजाक  बना कर रख दिया है



स्थानीय दुकानदार बोलते हैं रेल प्रशासन क्या करेगा ऐसे कुछ पदाधिकारी आते हैं चंदा चुटकी ले जाते हैं रेल प्रशासन की मिलीभगत हो तो दुकानदार कैसे दुकान खाली करेगा सरकार  भारतीय रेल प्रशासन को यहां के लोगों ने रेल प्रशासन की जमीन पर रेल  के सामान के बदले जुआरियों का अड्डा बना है स्थानीय लोगों ने ऐसे   अतिक्रमण को खाली कराने की मांग की है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी