समस्तीपुर रेलवे स्क्रैप डिपो में लगी भीषण आग
करोड़ों के स्क्रैप नुकसान
समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित न्यू स्क्रैप डिपो में बीती रात भीषण आग लग गई। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम लगी रही। घटना में करोड़ों के स्क्रैप नष्ट हो गए। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। आग इतनी भयावह थी कि मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक आग बुझाने का काम जारी रहा।
आग की लपटें देख वहां तैनात जवान ने तत्काल अधिकारी को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड समेत अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई। इधर, जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन, मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी भी जानकारी लेने पहुंचे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें