सम्मान समारोह का आयोजन

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल नवनिर्वाचित युवा सांसद  प्रिंस राज पहुँचे रोसड़ा
रोसड़ा के  होटल अतिथि में जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकता  के सम्मान समारोह का आयोजन किया  
 कार्यकता समान समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता  अखिलेश सिंह ने किया बता दें कि समस्तीपुर के नवनिर्वाचित युवा सांसद एवं लोक जनशक्ति पार्टी  बिहार के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज  ने रोसड़ा के होटल अतिथि में गठबंधन के सभी दलों के कार्यकता के साथ  आगमी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा किए और प्रिंस राज ने कहा कि उनके भाई कृष्ण राज विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे इस मौके पर सांसद प्रिंस राज, कृष्ण राज , पूर्व प्रमुख  सिकंदर राय दिनेश झा, मोहन पटवा, ,बुलबुल सिंह, मुखिया प्रवीण महतो ,बबलू मिश्रा,  मुखिया मोहम्मद कुरैश  ,बबलू सिंह, छोटे लाल सहनी, स्वयवर  यादव ,श्याम बाबू सिंह नगर पार्षद भाजपा नेता राम उदगार महतो कपिल देव साहनी संगीता पासवान शिव  बर्ती देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने रोसड़ा को जिला बनाने रोसड़ा रेलवे की जमीन में रेलवे हॉस्पिटल बनाने रोसड़ा बाजार मैं अतिक्रमण से मुक्ति पाने के लिए इसका रास्ता निकालने जैसे विभिन्न मुद्दों पर संसद का ध्यान आकृष्ट कराया सांसद  प्रिंस राज ने पिता द्वारा छोड़े गए कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया तथा कहा मेरे पास जो मुद्दे आएंगे धीरे धीरे उसको जल्द ही निपटारा कराया जाएगा स्थानीय लोगों ने सांसद  प्रिंस में राज तथा उनके बड़े भाई कृष्णराज को पाग माला के साथ सम्मानित किया



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर