सरकारी भवन पर अवैध रूप से कब्जा


 समस्तीपुर जिला रोसडा  प्रखंड में सरकारी भवन को मुखिया द्वारा किया गया अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है



रोसड़ा प्रखंड में पंचायत भवन एवं समुदायक भवन पर लोगों ने कब्जा जमा लिया है बता दें कि अधिकतर समुदायक भवन अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के टोला में बना हुआ है जिस जगह पर बना हुआ है वहां के लोगों द्वारा उसे अपने निजी भवन के रूप में उपयोग कर रहा है एक या दो समुदायिक भवन की बात नहीं है बल्कि पूरे प्रखंड की बदहाल बना हुआ है ऐसा ही एक मामला भिरहा पूर्व पंचायत  से आया है  वहां के लोग ग्रामीणों का कहना है की पंचायत के मुखिया फूलो पासवान द्वारा सामुदायिक भवन पर बरसों से कब्जा कर लिया गया है उस भवन में वह स्वयं पूरे पूरे परिवार निवास स्थान बनाए हुए हैं फूलो मुखिया के दबंग होने के कारण  ग्रामीण नहीं बोल पाते हैं इसी बात को मुखिया फूलो पासवान नाजायज फायदा उठा रहे हैं मुखिया फूलो पासवान एक और पोखर को मनरेगा के पैसे से भरा कर उस पर अपने कार्यालय बना रखे हैं इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा अंचल अधिकारी को भी दिया गया था उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों ने यह भी कहा कि समाज में अगर किसी भी प्रकार की  कार्यक्रम होती है तो समाज के लोगों को काफी दिक्कतें की सामना करनी पड़ती है क्योंकि जिस जगह पर कार्यक्रम किया जाएगा उस जगह को पंचायत के मुखिया फूलो पासवान द्वारा निवास स्थान बना लिया गया है इसलिए शादी विवाह से लेकर आना कार्यक्रम लेकर लोगों को किसी अन्य स्थान पर जाना पड़ता है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार को गरीब की   हित में निर्माण करवाया था लेकिन दबंग मुखिया फूलो पासवान उस पर अपना कब्जा जमा रखा है जिससे आम जनों की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी