सत्ता की सियासत मे पिसता महाराष्ट्र

नई दिल्‍ली : फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान उनकी प‍िटाई का मसला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं दिल्‍ली में प्रदूषण की हालत में सुधार देखा गया है। महाराष्‍ट्र में जारी सियासी खींचतान पर भी रहेगी नजर, 


फ्रांस में भारतीय वायुसेना को तीन राफेल लड़ाकू विमान सौंप दिए गए हैं। मौजूदा समय में भारत के पायलट इस आधुनिक विमान को उड़ाने और टेक्नीशियन (विमान के तकनीकी काम से जुड़े लोग) राफेल को उड़ान के लिए तैयार रखने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।


केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को आधार से जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है।


व्यापारी संगठनों ने बुधवार को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ देश के 700 से अधिक शहरों में धरना प्रदर्शन किया।


पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय टीम का डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का रास्ता साफ हुआ है। उन्होंने कहा था कि कप्तान विराट कोहली इसके लिए सिर्फ तीन सेकेंड में मान गए थे। भारतीय टीम अब शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। 


रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme X2 Pro और Realme 5s लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 9,999 है। Realme X2 Pro का मुख्‍य फीचर इसका 50W SuperVOOC चार्जर है।


मुंबई के नालासोपारा में एक किशोरी के साथ दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसके साथ इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब वह अपने पांच दोस्‍तों के साथ सुबह के सैर के लिए निकली थी।


अदालत ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। परिवार के तीनों सदस्यों के अदालत के सामने बुधवार को पेश होना था।


महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने की कवायद के बीच किसानों के मुद्दे पर शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वैसे तो मुलाकात का मुद्दा महाराष्ट्र में किसानों की दिक्कत है। लेकिन इसे सियासी नजरिए से भी देखा जा रहा है।



पैसे कमाने की लालसा मिलावट खोरों में इतनी है कि वे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं हिचकते। आए दिन खाने-पीने की चीजों में मिलावट की खबरें आती हैं और पुलिस इनका भंडोफोड़ भी करती है लेकिन मिलावट खोर अपने अपराध का दायरा बढ़ाते जा रहे हैं। मिलावटखोरों के निशाने पर अब जीरा आ गया है। बवाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकली जीरा के कारोबार में संलिप्त था।


आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। इस केस में अपनी जमानत के लिए चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। दिल्ली हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है। कांग्रेस नेता की इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को करेगा। आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं।


यूपी के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले में होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाने में हुए फर्जीवाड़े के मामले में पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सोमवार देर रात इस फर्जीवाड़े से संबंधित फाइलों को जलाने की बात सामने आई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दोषी अधिकारियों की तत्‍काल रिहाई का आदेश दिया था। 


हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही जारी है। राज्यसभा में कांग्रेस ने लोकसभा की ही तरह गांधी परिवार से एसपीजी कवर हटाने के मुद्दे को कांग्रेस सांसदों ने उठाया। कांग्रेस ने इस संबंध में नियम 267 के तहत एसपीजी कवर हटाने के मुद्दे पर नोटिस दिया था। 


दिल्ली और एनसीआर में हवा की रफ्तार पर ब्रेक लगा है और उसका असर स्मॉग के तौर पर दिखाई देने लगा है। दिल्ली में पीएम 2.5 कहर बरपा रहा है और वायु की गुणवत्ता एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पीएम 10 के स्तर में किसी तरह की कमी नहीं आई है। अशोक विहार और आनंद विहार इलाके में इसका स्तर 309 पर था।


सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार अब इंगलैंड की उसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में लेक्‍चर देंगे, जहां कभी पढ़ने का उनका सपना पैसे की कमी के कारण पूरा नहीं हो पाया। कैम्ब्रिज यूनियन ने अब उन्‍हें अपने यहां लेक्‍चर देने के लिए आमंत्रित किया है, जहां 24 नवंबर को वह अपनी बात रखेंगे। कैम्ब्रिज यूनियन, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दुनिया की सबसे पुरानी सोसाइटी है, जिसमें विभिन्‍न विषयों पर खुली चर्चा होती है।


महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद जारी है। शिवसेना का बार बार कहना है कि सीएम उसका ही होगा थोड़ा इंतजार करना होगा। शिवसेना की आस कांग्रेस और एनसीपी पर टिकी है। ये बात अलग है कि इन दोनों दलों की तरफ से किसी तरह का ठोस आश्वासन नहीं मिला है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को मुलाकात की थी। लेकिन वो इस विषय पर साफ साफ कुछ बोलने से बचते रहे। महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा के लिए मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक होने वाली थी। लेकिन वो आज तक के लिए टाल दी गई थी। 


फीस वृद्धि के खिलाफ जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों ने सोमवार को संसद मार्च निकाला था। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने रास्ते में बैरेकेट्स लगाए। लेकिन छात्र उसे हटाते हुए आगे बढ़ते गए। छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। कई छात्रों के साथ धक्कामुक्की की गई तो कई पर लाठीचार्ज भी किए गए। इस दौरान पुलिस ने ब्लाइंड छात्र को भी नहीं बख्शा।


अपनी कार्यशैली को लेकर मशहूर रहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी उपराज्यपाल के तौर पर अगल अंदाज में काम करती हैं। वह केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की उपराज्यपाल हैं। लेकिन उनके काम करने का तरीका प्रदेश के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को नहीं भा रहा है। सीएम नारायणसामी ने किरण बेदी के कामकाज के तरीके की आलोचना करते हुए कहा कि वह जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की बहन लगती हैं। 


सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे 59A पर दर्दनाक हादसा. देर रात ट्रक ने ट्रक को मारी टक्कर. इस हादसे में ट्रक धूधू कर जला उठा. हादसे में एक ट्रक सवार की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. दूसरे की हालत गंभीर है. दोनों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. पुलिस मौके पर पहुंची है. देर रात दो बजे की घटना.


लखनऊ। पीएफ भुगतान मामले में बिजली कर्मचारियों द्वारा दो दिनों तक कार्य बहिष्कार के बाद आज विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कोर कमिटी की बैठक बुलाई है. बैठक में बिजली कर्मचारियों की आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.


 


लखनऊ। निर्मोही अखाड़ा ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है. लेकिन निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता प्रभात सिंह के मुताबिक अभी पीएम ऑफिस से मुलाकात के लिए कोई जवाब नहीं आया है.


आज 11:00 बजे लखनऊ नगर निगम द्वारा 354.63 लाख की धनराशि से निर्मित कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय योजना के अंतर्गत कानपुर रोड सरोजनी नगर वार्ड स्थित नादरगंज में  होगा शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम होगा.  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद रहेंगे.


रुद्रप्रयाग। टाटा सूमो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. 8 घायल हो गए. मंगलवार देर रात रूद्रप्रयाग के जखोली में एक टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक व्यक्ति कि मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली लाया गया.


Cabinet OK's Bill to regularise Delhi colonies

Normalcy back in Valley, Shah tells Rajya Sabha

Sri Lankan Prez Gotabaya picks brother Mahinda as Prime Minister

Day after UP Home Guard scam evidence burnt, top official among 5 arrested

NRC across India soon: Shah

Pushing me to back bench in RS aimed at hurting Sena, Raut writes to V-P

Sunni Waqf Board divided on accepting land for mosque

 Even as  the UP Sunni Central Waqf Board is firm on its stand of not filing a review or curative petition against the Supreme Court's verdict on Ayodhya title suit, its members are divided on accepting the 5-acre land for the mosque as ordered by the apex court. 


20 farmers sent to in Pilibhit jail for burning stubble

Govt ropes in pvt banks, agencies for soil testing

Akhilesh slams govt for poor condition of roads in UP

Five arrested in UP Home Guard salary fraud

Most veterans stay away from UPCC chief's meeting

Power staff demand govt guarantee for their PF


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी