सौचालय में अवैध शराब की तस्करी

रामसनेही घाट, बाराबंकी: हरियाणा से शराब की तस्करी का धंधा सूबे में काफी समय से चल रहा है, रामसनेही घाट जिला बाराबंकी पुलिस ने सौचाले नुमा बने कंटेनर पर शक होने पर जब उसकी जांच की तो भारी मात्रा में हरियाणा में बिक्री के लिए शराब बरामद हुई। ट्रक को सौचलय की तरह बनाया गया था जिससे किसी को शक ना हो, पुलिस द्वारा जब ट्रक को रोक के पूछ ताछ किया गया तो आरोपियों ने बताया कि उक्त ट्रक को कुंभ मेले में लगाया जाएगा। जब पुलिस में खुलवा के देखा तो अंदर शराब भरी मिली।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर