सीपीआई नेता : दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु
बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल थाना क्षेत्र छौराही प्रखंड के सहुरी पंचायत बाजीतपुर गांव वार्ड नंबर 3 के निवासी भिखन ठाकुर के पुत्र सीपीआई नेता राम बहादुर ठाकुर उम्र 60 वर्ष रामप्रवेश ठाकुर उम्र 35 वर्ष अंशु कुमार ठाकुर उम्र 18 वर्ष रॉकी कुमार उम्र 12 वर्ष को छोड़कर विदा हो चली स्वर्गीय ठाकुर कॉमेडी सूर्य नारायण सिंह वर्ष 1974 में सीपीआई का सदस्यता ग्रहण की 45 वर्ष तक राजनीति मैं सक्रिय रूप से डटे रहे अंचल परिषद सदस्य सहुरी पंचायत बाजितपुर गांव शाखा मंत्री पद पर थे इनके चचेरा भाई रामजीवन ठाकुर जो यहां के दिग्गज नेता थे रामजीवन के मरणोपरांत उनका कमान संभाले हुए थे श्री रामबहादुर ठाकुर को बुधवार के दिन दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई इस मौके पर सीपीआई नेता गुनेश्वर साहनी भूतपूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह विधायक अवधेश राय राम पदारथ सिंह सुरेश प्रसाद आजाद सीपीएम नेता जयराम दास मौजूद शाखा मंत्री मुन्ना ठाकुर सहित बेगूसराय जिला के समस्तीपुर जिला के विभिन्न दल के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे सभी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी उनके पुत्र रामप्रवेश ठाकुर ने मुखाग्नि दीया पूरे गांव गमगीन माहौल में थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें