शिक्षको ने किया धरना प्रदर्शन
आर० पी० पी० एम० कॉलेज रोसड़ा में शिक्षको ने किया धरना प्रदर्शन
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल अपनी मांग के समर्थन में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने चौथा दिन महाविद्यालय गेट पर प्रो० केवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में धरना पर बैठे धरना को संबोधित करते हुए प्रो० रविंद्र कुमार ने कहा कि आज धरना का चौथा दिन है परंतु प्रबंधन एवं प्राचार्य की ओर से समस्या का समाधान का कोई प्रयास नहीं किया गया है प्रो केवल कुमार सिंह अध्यक्ष पद से बोलते हुए कहा कि हम लोग महाविद्यालय के आंतरिक स्रोत का 70% हिस्सा लेकर ही रहेंगे यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन का दूसरा रूप अख्तियार किया जाएगा धरना को संबोधित करने वाले प्रो० बेला कुमारी ,किरण कुमारी, प्रो ०रेनू कुमारी, प्रो० लक्ष्मी कुमारी ,कुमारी दिही, प्रो० तुला कृष्ण चौधरी प्रो० शिव शंकर लाल ,दिलीप कुमार मंडल , मोहब्बत जोवैर आलम ,प्रो० विजय किशोर सिंह ,रामबाबू नायक ,प्रमोद सेठ ,परशुराम कुमार गर्ग ,सुलोचना देवी ,दिलीप महतो, रामचंद्र साहू ,राधा देवी ,माला देवी आदि ने संबोधित किया ,मंच संचालन प्रो.शशि कांत मिश्र ने किया।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें