थम नहीं रहा शराब का धंधा

 


जिले में थम नहीं रहा शराब का धंधा, पैसे दीजिए, बोतल हाजिर
 
समस्तीपुर जिला मे उत्पाद विभाग तथा पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद शराब बंदी में पूर्ण रूप से सफलता नहीं मिल रही। आए दिन शराब की खेप का पकड़ा जाना इस बात का प्रमाण है कि जिले में शराब का धंधा जोरों पर है। पूर्ण शराबबंदी के बावजूद कोई ऐसा दिन नहीं कि जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र में शराब अथवा शराबी न पकड़ा गया हो। धंधेबाज इतने बेखौफ हैं कि फोन पर भी होम डिलीवरी तक की सुविधा उपलब्ध। बस पैसे दीजिए और बोतल हाजिर।
मद्य निषेध व उत्पाद विभाग द्वारा जुलाई से अक्टूबर के बीच कार्रवाई में जब्त शराब व गिरफ्तारी  समस्तीपुर जिले में छापामारी 1072 दर्ज अभियोग 206 गिरफ्तारी 163 जब्ती प्रदर्शन चुलाई शराब 567 300 लीटर अंग्रेजी शराब 9685 दो 75 लीटर बीयर 95.5 लीटर जावा गुड़ जावा महुआ  400 लीटर किनवट गुर का घोल  614.4 लीटर क्या कहते हैं अनिल कुमार आजाद अधीक्षक मध्य निषेध समस्तीपुर शराब के धंधे को रोकने के लिए कार्यवाही की जा रही इसी सक्रियता के कारण रिकॉर्ड मात्र में शराब बरामद करने और इसके निर्माण का उद्भेदन किया गया है इस प्रकार का अभियान आगे भी जारी रहेगा लोगों में अपील है कि शराब और अन्य मादक पदार्थ का सेवन ना करें साथ ही शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के परिवहन भंडारण  क्रय एवं विक्रय का  सूचना दें बावजूद इसके समस्तीपुर जिला में अवैध शराब का धंधा चल रहा है रोसरा अनुमंडल के सरहचिया दांथ भरवारा परोड़िया दुधपुरा मंगल गढ़ नयानगर देवधा मैं चल रही है बावजूद इसके प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है अधिकारी कहते हैं छापामारी 1072 जगह किया गया है दर्ज अभियोग 206 गिरफ्तारी 163 जगह होने के बाद भी आज शराब का कारोबार फल फूल रहा है पुलिस सक्रियता पूर्वक छापामारी करते हैं बावजूद इसके कारोबारी में कमी नहीं आ रही है आज हसनपुर बाजार ग्रामीण बैंक के निकट  फल लदे पिकअप से  94   कार्टून विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है शराब बरामद के साथ ही एक कारोबारी तेतर मिया को गिरफ्तार किया गया है यह जानकारी थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी  ने दी उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी तेतर मियां को कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया जाएगा शराब बरामद होने से क्षेत्र के लोगों में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के संबंध में खुशी जाहिर की जा रही है लेकिन कुछ लोगों का कहना है शराब कारोबारी अपना काम कर रहा है जो कभी बंद होने वाला नहीं है पुलिस मामले की छानबीन करते रहेंगे और कारोबारी अपना रोजगार चलाते रहेंगे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर