ट्रैक्टर की ठोकर से अधेर की हुई मौत


  ट्रैक्टर की ठोकर से अधेर की हुई मौत नव कार्यालय पर सब्र को लोगों ने किया गुस्से का इजहार


समस्तीपुर जिला रोसड़ाथाना क्षेत्र के मो नगर पूरब पंचायत लोहिया नगर वार्ड नंबर 5 निवासी श्याम सुंदर राम उम्र  50 वर्ष की ट्रैक्टर  से धक्का लगने से हुई मौत नगर पंचायत रोसड़ा मनुष्य प्लेटी की गारी अंबेडकर चौक के निकट धक्का मार दिया अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में श्याम सुंदर राम का इलाज हुआ स्थिति को नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया उसके बाद उसकी मौत हो गई स्थानीय लोगों ने श्याम सुंदर की लाश को नगर पंचायत के बरामदे पर रखे हुए हैं रोसड़ा थाना की पुलिस राज किशोर सिंह ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया नगर पंचायत के पदाधिकारी परिजन से इसी तरह की वार्ता भी नहीं की लोगों में आक्रोश देखा गया क्योंकि श्यामसुंदर राम के 2 पुत्र तीन पुत्री का भरण पोषण कौन करेगा श्याम सुंदर जूता चप्पल बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था इसके अलावा उसके पास कोई साधन ही नहीं है बच्चे बिलक बिलक कर रो रहे थे श्याम सुंदर की पत्नी जयमाला देवी ने बताया बच्चे का भरण पोषण अब कैसे होगा श्याम सुंदर के परिजन की बात एक भी सुनी नहीं गई आक्रोशित लोगों ने न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे वही उनकी पत्नी का रो-रोकर बेहाल हाल था स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को समझा बुझा रहे थे  पत्नी जयमाला देवी ने न्याय की मांग की है नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह द्वारा निजी कोष से आर्थिक मदद करने का आश्वासन पर लोग शांत हुए मुखिया प्रवीण कुमार महतो सरपंच सुनील कुमार नगर पंचायत कार्यालय पर मौजूद थे रोसड़ा पुलिस ने बताया मृतक की पत्नी जयमाला देवी के बयान पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी