ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल चालक की मौत
ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल चालक की मौत
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल शिवाजी नगर प्रखंड के परसा पंचायत भीखन चक परसा निवासी विनोद मंडल के बड़े पुत्र संतोष कुमार उम्र 27 साल के लगभग अपने ससुराल थाना विरोल प्रखंड बिरौल ग्राम उसरी धाम से आज दिनांक 18,11,2019, सवेरे 7:00 बजे मोटरसाइकिल से हाजीपुर अपने कार्यस्थल जा रहे थे.
इसी बीच लगभग सवा 8:08 बजे के आसपास सातमालपुर के पास ट्रक मोटरसाइकिल चालक संतोष कुमार को चा पते हुए भागने में सफल रहा वहीं मैं आसपास के लोग घायल अवस्था में
इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया वहां से रेफर करने के बाद पटना ले जा रहे थे रास्ते में ही दम तोड़ दिया मौत की खबर गांव एवं आसपास की गांव में आग की तरह फैल गई पत्नी एवं दो छोटे बच्चे भाई बहन बहनोई मां सब का रो रो कर बुरा हाल है वही सगे संबंधी भी घर पहुंच चुके हैं पूरे गांव के लोग सगे संबंधी शव का इंतजार दिनभर करते रहे आखिरकार पोस्टमार्टम के बाद शाम 7:30 बजे सब जैसे ही गांव पहुंचा सगे संबंधियों ग्रामीणों की देखने की ताता लग गई और गांव में कोहराम सा मच गया पिता विनोद मंडल मां प्रमिला देवी और पत्नी सबों का हाल बहुत ही रो रो कर बुरा हाल था सगे संबंधी एवं ग्रामीण पूरे परिवार को संभाल रहे थे कभी बच्चे को देखते हुए उनके सब को देखता अब इस छोटे छोटे बच्चे का ईश्वर ही रखवाली करेंगे वहीं पत्नी गीता कुमारी ससुर राज कुमार सिंह नाना iको भी सांत्वना देने वालों में मुखिया दीपा कुमारी पति रवीश कुमार राजद नेत्री डॉ उर्मिला सिन्हा पंचायत के अन्य गणमान्य लोगों में विकेश कुमार रामनाथ पण्डित मणिकांत सिंह विद्यासागर सिंह दिगम्बर कुमार रोशन कुमार रामदेव मंदिर रामाशीष रामकृत सिंह अरुण मंडल आदि
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें