यात्री बस गड्ढे में फंसी

स्टैंड पर गड्ढे में फंसी बस, बाल-बाल बचे यात्री



 समस्तीपुर जिला  के स्थानीय कर्पूरी बस पड़ाव के मुख्य द्वार पर एक यात्री बस गड्ढे में फंस गई। इससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। बस पर सवार यात्री बाल-बाल बच गए। काफी मशक्कत के बाद बस को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका। बताया जाता है कि बुधवार की दोहपर बस स्टैंड से यात्रियों को बैठाकर बस मुख्य द्वार की ओर निकल रही थी। इसी बीच यात्री बस का एक पहिया गड्ढे में फंस गया। बस एक तरफ पूरी तरह झुक गई। हालांकि उसमें सवार यात्री किसी तरह जान बचाकर निकल गए। बता दें कि बस पड़ाव के मुख्य द्वार पर सड़क किनारे एक बड़ा गड्ढा वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है। इससे यात्रियों को भी काफी कठिनाई होती है। मुश्किल से चालक बस पर नियंत्रण कर पाते हैं। जबकि इस स्टैंड से प्रत्येक दिन दर्जनों यात्री बस, टेंपो व यात्री वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। मगर संबंधित विभाग की ओर से इन गड्ढों को ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। अब यह गड्ढा बस चालक ही नहीं, बल्कि यात्रियों के लिए भी मुसीबत बन गया है। जिसे अविलंब ठीक करने की जरूरत है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर