अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवार

 


चुनाव के अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
समस्तीपुर जिला शिवाजीनगर आज दिनांक 4,12,2019 को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पदों के लिए विभिन्न पंचायतों से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया परसा पंचायत से बालमुकुंद सिंह, अजीत कुमार शंकरपुर पंचायत से सुमन कुमार सुमन ,रहीयार उत्तर से ममता देवी, हीरा कुमारी सिन्हा, ललित नारायण मंडल घिवाहीं पंचायत से वरुण कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, बांधर पंचायत से अरुण कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार महतो, मधुरापुर पंचायत से संजय कुमार सिंह, रानिपरर्ती पंचायत से जितेंद्र कुमार, मिथलेश कुमार एवं विभिन्न कोठी के महिला एवं पुरुष सदस्य पद के उम्मीदवारों मैं पुरुष की संख्या 69 एवं महिला की संख्या 46, 3 दिनों की नामांकन करने वाले सदस्यों की टोटल संख्या पुरुष की 121 एवं महिला की संख्या 80 एवं अध्यक्ष पदों की टोटल संख्या 45 प्रखंड के 17 पंचायत मिलाकर के हुआ शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन समाप्त हुआ मौके पर मुस्तैदी  प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सतीश कुमार अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी रामदत्त पासवान एवं थाना प्रभारी कृष्णकांत मंडल दल बल के साथ मौजूद दिखे अंतिम दिन चुनाव होने के कारण नामांकन करने वाले सदस्यों की संख्या अधिक  दिखाई दी,विश्वस्त सूत्रों के हवाले से एकमात्र पंचायत डुमरा मोहन रहा जिसमें नामांकन करने वाले अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष सुमन जी कुमार चौधरी के अलावा कोई नामांकन नहीं किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर