भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार जीत

नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ती जा रही है जहां गुरुवार सुबह को तापमान 8 डिग्री से नीचे आ गया। वहीं भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार जीत दर्ज की है।​​​


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लाया गया महाभियोग प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (निचले सदन) ने पारित कर दिया है। यह प्रस्ताव अब उच्च सदन सीनेट को भेजा जाएगा जहां ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के पास बहुमत है। 


अयोध्‍या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक यह भी है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जिस ट्रस्‍ट का गठन किया जाएगा, उसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल होंगे। राम मंदिर ट्रस्‍ट में नहीं होगा कोई बीजेपी का सदस्‍य, सरकार नहीं खर्च करेगी पैसा : अमित शाह


टीम इंडिया और मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे मैच हर मायने में ऐतिहासिक साबित हुआ है। खासतौर पर टीम इंडिया के लिए। वेस्टइंडीज धुआंधार बल्लेबाजी कर रहा था, तभी अचानक मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने पूरा खेल बदलकर रख दिया। इनमें से मौके दोनों को मिले लेकिन कुलदीप ने इतिहास रच दिया है।
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, भारत के लिए दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनेउत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. जिसकी वजह से उन्होंने अगले 3 महीने के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. लेकिन हरीश रावत की नाराजगी कार्यक्रम रद्द होना बताई जी रही है. हरीश रावत प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की कार्यप्रणाली से नाराज हैं. 2 दिन पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग की थी. अब हरीश रावत की नाराजगी के बाद कांग्रेस में घमासान तेज होने उम्मीद की है.


वाराणसीः यूपी कॉलेज में छात्रसंघ का चुनाव आज होगा. कॉलेज प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.


लखनऊः शीतलहर को देखते हुए 19 और 20 दिसंबर को पूरे प्रदेश में 12वीं तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.


लखनऊः यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू करने के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को किसी भी धरना प्रदर्शन में न शामिल होने दें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. 


देहरादूनः विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का आज तीसरा दिन है. उत्तराखंड की गवर्नर बेबी रानी मौर्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.


पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने राज्य में कड़ा मद्य निषेध कानून लागू के बावजूद शराब के नशे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा में शामिल होने की कथित तौर पर धमकी देने वाले एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पेशे से वकील ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने 'फेसबुक' पर इस संबंध में एक वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया था कि प्रदेश में तीन साल पहले शराब की बिक्री और उपभोग पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद राज्य में शराब आसानी से उपलब्ध है.


रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया, यहां  16 सीटों पर मतदान 20 दिसंबर को होगा.


पटनाः जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) के नेता और कार्यकर्ता बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को वापस लेने की मांग को लेकर पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठे.


रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पाकुड़ में एक चुनावी सभा के संबोधन के क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर बीजेपी अब निर्वाचन आयोग पहुंच गई है।


भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा का प्रत्येक विधायक हर साल अपनी संपत्ति का ब्यौरा विधानसभा के प्रमुख सचिव के सामने पेश करेगा, जिसे विधानसभा की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. इस संकल्प को बुधवार को विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. विधानसभा में लाए गए संकल्प में कहा गया है कि विधानसभा का प्रत्येक सदस्य स्वयं और आश्रित परिवार के सदस्यों की संपत्ति का ब्यौरा हर साल 31 मार्च की स्थिति में 30 जून तक विधानसभा के प्रमुख सचिव को देगा.


भोपालः लाखों रुपयों के लेनदेन में गड़बड़ी करने के 2 मामलों में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा को 6 महीने कारावास की सजा सुनाई गई है. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.


बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से निकलने के बाद अपने सकुशल होने का एक वीडियो सोशल पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है. यहां पुलिस सरकार के इशारे पर मनमानी कर रही है.


भोपालः जिला दंडाधिकारी तरुण पिथोड़े ने राजधानी में सोशल मीडिया और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक संदेश या चित्र भेजने पर भी प्रतिबंध लगाया है. धारा-144 के तहत यह आदेश दिए गए हैं


भोपालः मध्य प्रदेश में अब एएसपी और डीएसपी को 31 दिसंबर से पहले अपनी अचल संपत्ति की जानकारी देनी होगी. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.



Corruption rampant in UP, alleges BJP MLA

In further embarrassment to the ruling Bharatiya Janata Party, its MLA Nand Kishore Gujjar, who led a dharna in the UP assembly on Tuesday over police atrocities on him, alleged that corruption was rampant in the state. Amidst thumping of desks by the entire House, even the treasury benches, and shouts...



 Bijnor incident rocks Assembly

Oppn fomenting violence   over CAA, says CM Yogi

Bijnor courtroom firing:  18 police personnel suspended

Nadwa protest: 5 arrested for violence, stone-pelting

Mau violence: Yogi warns lax officials of stern action

Tata Sons on Wednesday said it will take appropriate legal recourse against the NCLAT judgement to reinstate ousted Chairman Cyrus Mistry, while stating it was not clear how the order sought to over-rule decisions taken by its shareholders and those of listed group firms at 'validly constituted shareholder meetings'. Reacting to...


FinMin asks Govt Depts to continue to bank with IDBI

Sebi imposes Rs 10 lakh fine on Magnum


CLW adjudged Second by NECA of BEE

Voting at GST Council to decide on tax on lottery

Fiat Chrysler, Peugeot sign deal for merger



Report: Average wealth expectancy of affluent Indians is just Rs 3.6 cr

IndiGo becomes first Indian carrier to operate 1,500 daily flights

Piaggio launches electric 3-wheeler at Rs 1.97 lakh

Markets maintain record run; Tata stocks tumble post NCLAT order

'Sugar output drops 35% to 4.58 mn tonne till Dec 15'


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर