CAB राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून में बदल गया

 


नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 गुरुवार देर रात राष्ट्रपति की ओर से इसे मंजूरी मिलने के बाद कानून में बदल गया। विधेयक पारित होने के बाद पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हिंसक प्रर्दशन हो रहे हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर में हुई तेज बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। यहां डालते हैं .


निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरक्षा कारणों को देखते हुए चारों दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। यह सुनवाई सुबह 10 बजे शुरू होगी और इस दौरान दोषी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे।


भारतीय पासपोर्ट पर कमल के निशान का छपने को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं और संसद में इसे लेकर सरकार की घेराबंदी की है। लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर सफाई दी है। दरअसल लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद राघवन ने केरल के कोझिकोड में कमल के निशान वाले पासपोर्ट बांटे जाने का मुद्दा उठाया।


राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से प्रदूषण के कारण हालात बेहद गंभीर थे लेकिन गुरुवार रात को अचानक से मौसम में आए बदलाव ने सबकुछ धोकर रख दिया। तेज हवाओं और बादल की गरज के साथ दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश ने प्रदूषण से निजात दिला दी। 



नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में असम में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। असम में सड़कों पर सेना की टुकड़ी मार्च कर रही हैं। वहीं गुवाहाटी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।


दिल्ली की सर्दी का अपना अलग ही मिजाज है वहीं अगर इस मौसम में बारिश का भी साथ हो तो फिर मौसम तो और ठंडा होगा ही साथ बढ़ेगी गलन भी यानि कंपकपाने वाली सर्दी, जी हां दिल्ली वाले गुरुवार की शाम से ही मौसम के कुछ ऐसे मिजाज से दो-चार हुए जब यहां पर गरज के साथ बारिश हुई। 
 


असम में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि गुवाहाटी में 15-17 दिसंबर को तय भारत-जापान शिखर सम्मेलन होगा या नहीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाव में कहा, 'इस बारे में बताने के लिए हमारे पास कोई जानकारी नहीं है।'
 
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व आईएएस प्रवीर कुमार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने देर शाम कार्यभार संभालने के बाद कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप और पारदर्शी तरीके से भर्तियां की जाएंगी. अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल ने प्रवीर कुमार की नियुक्ति का आदेश जारी किया. इसके अलावा, रचना पाल व ओम नारायण सिंह आयोग के सदस्य घोषित किए हैं. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में एक अध्यक्ष और आठ सदस्य होते हैं. आयोग में अब कुल 7 सदस्य हो गए हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी आज तक की पहली सेल्फी क्लिक की.


रामपुरः 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आज सेशन आज फैसला सुना सकता है.


लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में शासन द्वारा लखनऊ यूनिवर्सिटी में एलएलबी तृतीय वर्ष के पेपर लीक मामले को गम्भीरता से लेते हुए पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ टीम के सहयोग से की जाएगी. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झारखंड के गिरिडीह में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.


 पटना: दिल्ली की एक अदालत ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक आश्रय गृह में कई लड़कियों से कथित यौन एवं शारीरिक उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को फैसला करीब एक महीने के लिए टाल दिया. यह आश्रय गृह बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व विधायक ब्रजेश ठाकुर चलाते थे. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार ने फैसला 14 जनवरी तक टाल दिया, क्योंकि मामले में सुनवाई करने वाले न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ बृहस्पतिवार को छुट्टी पर थे. इससे पहले भी अदालत ने अपना आदेश 12 दिसंबर तक टाल दिया था.


झारखंडः विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण में भाजपा के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे.


झारखंडः विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस चरण में 17 सीटों पर कुल 62.35 फीसदी मतदान हुआ.


बिहार-झारखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के

With public outcry over safety of women getting shriler, UP Police responded by deciding to equip the personnel with state-of-the-art technology. To ensure safer atmosphere for women, the DGP headquarters decided that personnel attached to anti-Romeo squads and traffic police will be given 25,000 body-worn cameras. Besides, investigators will also...


Mainpuri case: SIT to go for DNA matching

CAB India's tryst with  bigotry: Priyanka

Azam slams Centre for  passage of CAB in LS

Deteriorating law,  order has sullied  UP's image: Akhilesh

Yogi stresses on  need for hard work

Enlarge scope of CAB to include Shias: UPSWB

Unnao rape victim's kin oppose permanent platform at burial site


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी