CAB सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिक पाएगा: कांग्रेस

नागरिकता संसोधन बिल बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया है। वहीं झारखंड में तीसरे चरण के लिए 17 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे तक चलेगा।



बुधवार को राज्य सभा में गरमागरम बहस के बाद नागरिकता संशोधन बिल पर वोटिंग कराई गई। सभी कयासों पर उस वक्त विराम लग गया जब बिल के समर्थन में 125 का आंकड़ा सामने आया। विपक्ष की कोशिश नाकाम हो चुकी थी शायद इसका अहसार कांग्रेस को पहले से ही था, क्योंकि पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि यह बिल सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिक पाएगा। अब इस विषय पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला किया है। गुरुवार को राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) बहुमत से पारित हो गया है। इस बिल के पारित होने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संविधान के लिए काला दिन बताया तो कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह बिल नहीं ठहर पाएगा।
     CAB पर बांग्लादेश का सधा बयान,भारत के आंतरिक मामले में टिप्पणी नहीं. नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में व्यापक विरोध-प्रदर्शन देखा जा रहा है। गुवाहाटी में अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। डिब्रूगढ़ में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाया गया है और जोरहाट में सेना बुलाई गई है। सेना मुख्यालय पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। गुवाहाटी में सेना को और त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है। 


भारत ने वेस्टइंडीज को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए निर्णायक टी-20 मैच में 67 रन से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली। 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर रन 173 रन बना सकी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 240 रन का स्कोर खड़ा किया था।
पूरी खबर पढ़ें: IND vs WI 3rd T20I: वेस्टइंडीज को 67 रन से मात देकर भारत ने जीती सीरीज


जीएसटी की अब तक की राजस्व वसूली संतोषजनक नहीं रही है। इसकी वजह से केन्द्र तथा राज्यों की राजस्व वसूली काफी दबाव में आ गई है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की अगले सप्ताह 18 दिसंबर को बैठक होने वाली है। 


बहराइच। ट्रक और इनोवा कार में भिड़ंत. 4 की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गए. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. नानपारा इलाके के धनैली की घटना.


बागपत। रेप पीड़िता को गवाही से पहले मिली धमकी. धमकी देने वालों ने कहा कि गवाही दी तो भुगतना होगा उन्नाव कांड से भयंकर अंज़ाम. पीड़िता के मकान पर चस्पा किया धमकी भरा पत्र. पीड़िता ने सीएम योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार. दिल्ली की रोहणी कोर्ट में 13 दिसम्बर को होगी गवाही. एक साल पूर्व दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई थी रेप की वारदात. पीड़िता के परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत. बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला.


देहरादून। प्रदेश में भारी से बहुत भारी हिमपात को लेकर मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट के चलते एसजीआरएफ की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं. प्रदेश के 15 अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई गई एसडीआरएफ की टीमें. चमोली उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में आधुनिक मशीनों के साथ अलर्ट की गई एसडीआरएफ टीमें.


नोएडा। रेस्टोरेंट में अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब. पुलिस ने की कार्रवाई. भारी मात्रा में शराब बरामद. मैनेजर और असिसटेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार. सेक्टर 168 के एक रेस्टोरेंट से 117 लीटर बीयर और शराब की कई बोतलें बरामद हुई है. आधी रात को की थी छापेमारी. बुधवार की दोपहर हुई गिरफ्तारी.


मोतिहारी: पैक्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर हंगामा. ढाका के बूथ संख्या 13 घ पर फर्जी मतदाता के मतदान को लेकर हंगामा. आधा घंटा मतदान रहा बाधित. अधिकारियों के पहुंचने के बाद फिर से मतदान हुआ शुरू.


सुपौल। सुपौल में मंत्री व पुलिस की गाड़ी पर पथराव. मामले में 12 लोग गिरफ्तार. सदर थाना क्षेत्र का मामला


 A Delhi court on Tuesday reserved verdict for next week in the case of alleged kidnapping and rape of a woman by expelled BJP MLA Kuldeep Singh Sengar in Unnao in 2017. During in-camera proceedings, District Judge Dharmesh Sharma reserved the judgment for December 16 after hearing final arguments .



 
BHU Prof Firoz transferred from faculty of SVDV to Sanskrit Dept

Anglo-Indians' nomination to LS, Assemblies done away with

US panel seeks ban on Shah; India asks who're you

Convicts to hang on same date they raped Nirbhaya?

JD(U), Sena in two minds over Citizenship Bill

SC OK's construction activities in Delhi-NCR from 6 am to 6 pm as air no longer 'severe'


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी