दूसरा दिन अध्यक्ष पद के लिए 15 उम्मीदवार
समस्तीपुर जिला शिवाजी नगर प्रखंड मैं नामांकन का दूसरा दिन अध्यक्ष पद के लिए 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल के शिवाजी नगर प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष पदों के लिए राजौर रामभद्रपुर से उपेन्द्र मंडल शंकरपुर पंचायत से सुशील कुमार राम दयाल सिंह दसौत पंचायत से संतोष कुमार रामनुज राय राही पंचायत से राम बहादुर महतो दहियार रन्ना पंचायत से अविनाश कुमार परसा पंचायत से संसीत कुमार कौशल कुमार राजौर रामभद्रपुर से पवन कुमार सिंह गायत्री देवी बंधार पंचायत से जीवाछ यादव भतौरा पंचायत से सरवन कुमार दिनेश प्रसाद सिंह सदस्य पद के लिए विभिन्न कोटी जिसमें पुरुष वर्ग से 32 एवं महिला वर्ग से 21 एवं अध्यक्ष पद के लिए 15 उम्मीदवारों को जोड़कर कुल 68 उम्मीदवारों ने शिवाजी नगर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल किया राजौर रामभद्रपुर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार उपेन्द्र मंडल के समर्थन में राजौर रामभद्रपुर के मुखिया श्री अशोक कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ माला पहनाकर उनका जीत सुनिश्चित होने का दावा किया नामांकन के बाद सभी सदस्यों के समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया रंग गुलाल मिठाइयां एवं फूल मालाओं पहना करके खुशी का इजहार किया और अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होने का दावा भी किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें