एकदिवसीय अनशन सह धरना प्रदर्शन


TSS समस्तीपुर द्वारा शिक्षा भवन परिसर समस्तीपुर में एकदिवसीय अनशन सह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।


 बिहार पंचायत समस्तीपुर  जिला नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिला उपसंयोजक रामनाथ कुमार ने व संचालन परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार नीलाभ ने किया।Deo एवं Dpo समस्तीपुर से सफल वार्ता हुई।उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर Brp/crcc की पदस्थापना विवरणी उपलब्ध कराने का पत्र निर्गत किया जाएगा जिससे रिक्ति एवं पूर्व से कार्यरत का पता चल जाएगा।तथा एक माह के अंदर रिक्ति के विरुद्ध नियुक्ति का पत्र निर्गत हो जाएगा।DEO,समस्‍तीपुर ने जिस विद्यालय के नाम में हरिजन शब्द लगा है उसे अनुसूचित जाति शब्द प्रतिस्थापित करने से संबंधित पत्र निर्गत करने का आदेश DPO(स्‍थापना),समस्‍तीपुर को दिया।इसके साथ ही B.ed.उत्तीर्ण शिक्षकों का अवमानना वाद केस का निर्णय आते ही अनुपालन किया जाएगा।नवप्रशिक्षित शिक्षकों का लंबित वेतन निर्धारण शीघ्र किया जाएगा।अनशन स्‍थल पर समस्‍तीपुर के DEO श्री वीरेंद्र नारायण को कुमार रजनीश,जिला संयोजक,बिहार पंचायत नगर प्रऻरंभिक शिक्षक संघ(मूल) समस्‍तीपुर ने माला पहनाकर स्‍वागत करने के उपरान्त DEO को शिक्षकों से संबंधित सभी समस्‍या के बारे में जानकारी देकर त्‍वरित कारवाई करने का आग्रह किया।डीईओ ने धरना स्‍थल पर ही मांगो के प्रति घोषणा कर अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
आज के कार्यक्रम में Tss के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला सचिव अभिषेक अनिल,धीरेन्द्र कुमार धीरज,रामकिशोर राय,BPNPSS (मूल)समस्‍तीपुर के जिला संयोजक कुमार रजनीश,जिला कमिटी सदस्य मो0 अब्बास, संजय कुमार झा,प्रखंड प्रतिनिधि अवधेश कुमार, विक्रम चौधरी,संतोष कुमार,विनोद कुमार राय,चंद्रभूषण शर्मा,योगेंद्र साफी,पवन कुमार ,ममता कुमारी,कुमारी रेणु,राजीव कुमार रमण ,PPSS के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार नीलाभ ,रामानंद सहनी,TPSS के जिलाउपसंयोजक संजीत भारती के अलावे मो०अबरार,हरे राम,रंजीत,गणेश सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं ने संबोधित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी