गंगोत्री का गंगा जल पूरे देश में पहुंचा रहा है: रविशंकर प्रसाद
कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार के लिए आज का दिन अहम है। सरकार में बने रहने के लिए उन्हें कम से कम 6 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश कर सकती है। इसके अलावा तेलंगाना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए रेप आरोपियों के शवों को रात तक शवों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है।
हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या में शामिल 4 आरोपियों के एनकाउंटर की जांच के लिए तेलंगाना सरकार ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। एसआईटी का नेतृत्व राचकोंडा के पुलिस कमिश्नर महेश एम भागवत करेंगे। 6 दिसंबर की सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौत हो गई थी। पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दायर हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश में पूरा विपक्ष 17 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उन्नाव मुद्दे को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरेने की तैयारी कर रहा है. उन्नाव घटना में दुष्कर्म पीड़िता को आग लगा दी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस साल के लोकसभा चुनाव के बाद राज्य का विपक्ष अपने को विधानसभा में एकजुट नहीं दिखा सका था, लेकिन उन्नाव की घटना एकजुटता लाती दिख रही है.
लखनऊ: काकोली गांव में एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से बलात्कार के बाद एक लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. ट्रांस गोमती एसपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
यूपी के मंत्री सुनील भराला ने कहा कि प्रत्येक परिवार में कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए, जिनमें से एक अनिवार्य रूप से एक बालिका है.
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर कैबिनेट मुहर लगाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम गोरखनाथ मन्दिर में करेंगे.
लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रदर्शन करने के मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि डाक विभाग गंगोत्री का गंगा जल पूरे देश में पहुंचा रहा है और बिहार के 261 डाकघरों में गंगा जल उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक गंगा जल की 90 हजार बोतलें लोगों को बेची गयी हैं. पटना शहर के गर्दनीबाग में उपडाकघर का रविवार को उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने यह जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स के जरिए डाक विभाग ने करीब 700 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है.
चर्चित शिक्षण संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार इस बार न्यूयॉर्क में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे.
मुजफ्फरपुरः नाजिरपुर गांव में एक महिला को उसके घर पर एक आदमी द्वारा कथित तौर पर आग लगा दी गई. अस्पताल अस्पताल में भर्ती है. महिला की मां के बयान के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
झारखंडः विधानसभा चुनाव में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. पहली रैली बड़कागांव, हजारीबाग और दूसरी रांची के मेसरा में होगी.
British Prime Minister Boris Johnson has made a pledge to partner with Prime Minister Narendra Modi on his mission to build a new India, as he and his girlfriend Carrie Symonds visited a famous Hindu temple here to woo Indian diaspora votes ahead of Thursday's general election. Dressed in a bright...
Unnao rape-murder victim laid to rest at her village
Family members' inconsolable wails fill air in mortuary
CM announces Rs 10L, PM Rs 2L ex gratia to kin of those killed
Braveheart firefighter risks life to save 11
63% turnout in J'khand polls, 1 killed in scuffle with police
CJI: Justice can't be instant, it must not take form of revenge
The Bharatiya Kisan Union (BKU) on Sunday threatened to launch an agitation against the State Advisory Price (SAP) for sugarcane announced by the Uttar Pradesh government, saying it was not acceptable to the farmers. A day after the state government announced the SAP, the farmers organisation's national president Naresh Tikait said...
No hike in SAP for sugarcane
Shias demand quota in jobs
Govt committed to safety, security of women: Minister
Mayawati reviews party organisation
UP govt plans cow safaris for better upkeep of bovines
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें