जिस फ्लाईओवर के नीचे महिला डॉक्टर के साथ की थी हैवानियत, वहीं ढेर हुए चारों आरोपी सहित आज की प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण ने पांव पसार लिए हैं। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। इसके अलावा बड़ी खबरों में उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रेप पीड़िता को आरोपियों के द्वारा जलाए जाने के बाद इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है। वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ होने वाले अन्यायों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने हर थानों में महिला डेस्क बनाने का प्रावधान जारी किया है। 


तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे रंगारेड्डी जिले की एक घटना ने सभी देशवासियों के दिलों को झकझोर दिया था। कुछ हैवानों मे एक महिला पशु चिकित्सक को मदद का झांसा देकर न केवल गैंगरेप किया बल्कि जला भी दिया। इस घटना के बाद सड़क से लेकर संसद तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गूंज उठी। तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर की खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। दरअसल जानकारी के मुताबिक पुलिस चारों आरोपियों को क्राइम सीन के रिक्रिएशन के लिए मौके पर ले गई थी औप इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें रोकने के लिए गोली चलाई गई, जिसमें उनकी मौत हो गई।  जिस फ्लाईओवर के नीचे महिला डॉक्टर के साथ की थी हैवानियत, वहीं ढेर हुए चारों आरोपी.हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ जो दरिंदगी हुई उस मामले में बड़ा अपडेट आया है। हैदराबाद पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में दिशा केस के चारों आरोपियों को ढेर कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ हैदराबाद के NH-44 में मुठभेड़ हुई और आरोपी ढेर हो गए. बता दें कि इस वक्त साइबराबाद पुलिस की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. जे. सज्जनार।


आईएनएक्स मीडिया केस और महाराष्ट्र में सिंचाई विभाग के मामले में एक बात समान है कि दोनों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। लेकिन आप को याद होगा कि पी चिदंबरम के वकीलों मे अदालत में जज के सामने कहा कि सीधे तौर पर वो जिम्मेदार नहीं हैं, सभी तरह की जवाबदेही अधिकारियों की है, यानि चिदंबरम पाक साफ है। अब बात करते हैं अजित पवार की, इनके नाम की पहचान बताने की जरुरत नहीं है। 


महाराष्ट्र की सत्ता की चाबी उद्धव ठाकरे के हाथ आ चुकी है, एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से उन्होंने सरकार बना तो ली है लेकिन खासा समय बीतने के बाद भी वहां मंत्रालय का बंटवारा नहीं हुआ है। शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच 15:15:12 का फार्मूला तय किया गया था, लेकिन बाद में इसमें कुछ बदलाव किए गए। 16 दिसंबर तक हो जाएगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, कांग्रेस नेता खड़गे ने दिए संकेत. महाराष्‍ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद ठंडे बस्‍ते में पड़े मुद्दों को एक बार फिर से उठाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता व सांसद हुसैन दलवई ने अब सनातन संस्‍था की तुलना स्‍टूडेंट इस्‍लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमि) से करते हुए इसे भी प्रतिबंध‍ित किए जाने की मांग की है।
राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर के इलाकों में एक बार फिर आबोहवा दमघोंटू हो गई है। यहां पिछले दिनों हुई बारिश से रहात मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर यहां प्रदूषण खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के लिए अगले पांच दिनों में हवा की रफ्तार धीमी रहने के आसार हैं, जिसके कारण प्रदूषण की स्थिति कमोवेश इसी तरह के रहने के आसार हैं।



आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पाड़िता बृहस्पतिवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गई जहां से उसे सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हवाई अड्डे से अस्पताल तक उसे ले जाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया। उसे लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया है। यूपी के उन्नाव में एक रेप पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाने की कोशिश की है। 


मोदी सरकार ने देश में रेप की तेजी से बढ़ रही घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए महिला सुरक्षा (women safety) की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने फैसला लिया है कि देशभर के सभी थानों में महिला डेस्क बनाए जाएंगे। गृह मंत्रालय ने देश भर में थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए निर्भया कोष से 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।


हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ जो दरिंदगी हुई उस मामले में बड़ा अपडेट आया है. हैदराबाद पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में दिशा केस के चारों आरोपियों को ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ हैदराबाद के NH-44 में मुठभेड़ हुई और आरोपी ढेर हो गए. बता दें कि इस वक्त साइबराबाद पुलिस की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. जे. सज्जनार.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने दुष्कर्म पीड़िता को कथित तौर पर 5 लोगों द्वारा जलाए जाने की वारदात के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस से ऐसे मामलों में उठाए गए कदमों की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट की मांगी है. महिला को आग के हवाले करने में दुष्कर्म का दो आरोपी भी शामिल हैं. एनसीडब्ल्यू की प्रमुख रेखा शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी. सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस से मांग की गई है कि वह पिछले तीन वर्षों में महिलाओं के खिलाफ हुए इस तरह के जघन्य अपराधों और इस तरह के मामलों में मिली जमानत की एक विस्तृत रिपोर्ट दें.


देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. साथ ही सदन के पटल पर 6 और विधेयक पेश किये जायेंगे.


उत्तर प्रदेशः चीन की पांच कंपनियों ने ग्रेटर नोएडा में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए जमीन की इच्छा जताई है. उनका 800 करोड़ रुपये का निवेश करने का लक्ष्य है.


अयोध्याः बाबरी ढांचा विध्वंस की बरसी 6 दिसंबर को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी हुआ है. पुलिस अफसरों को इस दिन अपने कार्यक्षेत्र से बाहर न जाने को कहा गया है. इस दिन जुमा (शुक्रवार) होने के कारण प्रशासन और ज्यादा एहतियात बरत रहा है.


मेरठः जिले में आज सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी के आदेश दिए हैं.


लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अस्थिकलश पर पुष्पार्पण करेंगे. 



Describing the Citizenship (Amendment) Bill as unconstitutional, Bahujan Samaj Party chief Mayawati said the bill, brought hurriedly by the Centre, was completely divisive and should be sent to a parliamentary committee for review. The BSP chief said that to grant citizenship on the basis of religion and to discriminate on the...Lallu appoints dist coordinators for Delhi rally

Molesters beat up girl, hang her to death

RLD: Yogi govt has no moral right to remain in power

Two senior leaders of BSP join BJP

Akhilesh slams Yogi govt over cane arrears

Shahjahanpur law student gets bail

JNV death: SIT to go for DNA test of suspects

Discipline foundation block of society & country: Yogi

UP govt may bring 2nd supplementary budget

 Nine killed, 10 injured as bus rams into truck in MP

Friday, 06 December 2019 | PTI | Rewa
Nine passengers, including a six- month-old boy, were killed and 10 others injured when their speeding bus rammed into a stationary truck in Madhya Pradesh's Rewa district on Thursday morning, police said. The accident took place near Gudh road, located 25 km from here, at around 6.30 am when the bus...



 Protests continue over rape-killing of Hyd vet

Tripura party blocks NH-8, railway tracks for 12 hours

Even Lord Ram can't ensure a 100% crime-free society, says UP Minister
06 December 2019 | PTI
India takes up with Nigerian Govt kidnapping of Indian crew of ship

Jharkhand CM Das slams JMM, Congress for 'exploiting' tribals

MLAs in Assam demand steps for uplift of SCs and STs

Opp discusses CAB to blunt BJP move

Sabarimala verdict not 'final word' as matter referred to larger Bench: SC

4 hrs allocated for debate in LS on Tue

Naidu pulls up MPs for low attendance in House panels

Bring back bodies, give adequate solatium: Lok Sabha members

CPCB orders closure of 270 tyre pyrolysis units



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर