कबीर मठ के जमीन पर अवैध मकान बनाए जाने पर विरोध


 
कबीर मठ के जमीन पर अवैध मकान बनाए जाने पर स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य को रुका स्थानीय लोगों ने बताया खाता न बही  महंत कहे  शो सही


समस्तीपुर जिला रोसड़ा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ब्लॉक रोड स्थित लक्ष्मीपुर संत कबीर मठ के भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है। बता दें कि बगीचा स्थित संत कबीर मठ लक्ष्मीपुर की भूमि को मठ के महंथ दीपक दास  द्वारा मठ की भूमि को अवैध रूप से लीज का एग्रीमेंट पेपर बनाकर किराए दार को पक्की मकान का निर्माण करवाना महंत दीपक दास के दिशा निर्देश पर हो रहा है। रोसड़ा के ही पंकज कुमार द्वारा मठ की भूमि को 11 महीना के लिए लीज पर लिया गया ।उसके बाद अब उस पर मकान निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो तत्काल निर्माण को रोक दिया गया ।इसके बाद अब रात्रि में निर्माण शुरू किए हैं ।लोगों में चर्चा है कि कबीर मठ की भूमि में बने दुकान सड़क के किनारे हैं लेकिन मठ के अंदर पंकज कुमार क्यों मकान या दुकान का निर्माण कर रहा है ??इसी बात की चर्चा चौक चौराहे ,चाय दुकान एवं पान दुकान पर आम लोगों में हो रही है ।वहीं पर कभी मठ के महंथ दीपक दास के पिता ने बताया कि उनके पूरे परिवार मठ में ही रहते हैं ।महंथ दीपक दास अपने पिता को केस को देखने एवं गाय को खिलाने के लिए रखा गया है। लेकिन महंत के पिता के समक्ष पंकज मठ की भूमि में दीवार को जोड़ रहे थे ।उन्होंने रोकना मुनासिब नहीं समझा। इससे यह जाहिर होता है कि महंथ एवं उनके पिता के आदेश पर पंकज कुमार मकान निर्माण कर रहा था है ।अब यह देखना है कि पटना धार्मिक न्यास बोर्ड इस महंत पर क्या कार्रवाई करते हैं या यूं ही छोड़ देते हैं!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी