कलश विसर्जन के अवसर पर निकाली गई झांकी
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड परिदह पंचायत के कुर्वन गांव में कलश विसर्जन के अवसर पर निकाली गई झांकी
हसनपुर प्रखंड के परिदह पंचायत कुर्बान डीहवार स्थान मे दो दिवसीय अष्टयाम कलश विसर्जन करते हुए! लोगों ने शिव पार्वती हनुमान का झांकी निकालें मौके पर अमल कुमार यादव पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता उपेंद्र यादव कारी यादव ,सेट जी ,राम कुमार रमन, मुकेश कुमार,राहुल कुमार, ब्रजेश यादव, ,उप सरपंच बुच्ची यादव, सुरेश यादव चंद्रशेखर शर्मा वकील कुमार,विकास कुमार,रविन्द्र कुमार, सुमन कुमार, राजेश कुमार सुमंत कुमार पप्पू कुमार पंकज कुमार गुड्डु कुमार अजित कुमार सहित सैंकड़ो ग्रामीण सामिल थे। कलश विसर्जन के दौरान महिलाओं की संख्या अधिक थी झांकी निकालने में लोगों ने धार्मिक आस्था के प्रति सजग रहें गांव भक्ति में डूबे रहे लोगों ने इस अवसर पर बढ़ चढ़कर भाग लिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें